Posted inक्रिकेट, न्यूज

INDIA vs OMAN: बुमराह-वरुण बाहर, इन 2 खिलाड़ी को मौका, टॉस के वक्त सूर्या ने की बम्पर भूल, बोला- ‘मै रोहित भाई जैसा हो गया..’,

INDIA vs OMAN
INDIA vs OMAN

INDIA vs OMAN: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का सुपर 4 से पहले आखिरी लीग मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम अपनी तैयारी परखेगी. ओमान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है वही टीम इंडिया पहले ही सुपर 4 में पाकिस्तान को हरा कर पहुँच चुकी है. मैदान में दोनों देश (INDIA vs OMAN) के कप्तान उतरे और टॉस का सिक्का उछाला गया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. INDIA vs OMAN के इस मैच में उन्होंने कुछ खिलाड़ी को आराम दिया है वही INDIA vs OMAN प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिला है. टॉस के वक्त कप्तान ने भी अपने स्टेटमेंट में बहुत सारी बाते कही है. आइये जानते है क्या कहा कप्तान सूर्या ने.

टॉस के बाद सूर्या ने की बम्पर भूल

टॉस जीतने के बाद सूर्या ने टीम के बारे में बात की उन्होंने बताया 2 खिलाड़ी की एंट्री हुई वही एक का हर्षित नाम लिया तो दूसरा नाम लेने से पहले ही भूल गए उन्होंने हंसी में कहा मै रोहित भाई जैसा बन गया हूँ. उन्होंने बात करे हुए कहा कि,

“हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे हैं. हमने इस प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी नहीं की है और हम अपनी गहराई जानना चाहते हैं. सुपर 4 में जाने से पहले खेलने का समय मिलना ज़रूरी है। हम पहले दो मैचों में जो अच्छी आदतें अपना रहे हैं, उन्हें जारी रखना चाहते हैं। यह अच्छा लग रहा है और हमारे सलामी बल्लेबाज़ आगे इसका आकलन करेंगे. हमने दो बदलाव किए हैं – हर्षित आया है, एक और खिलाड़ी आया है, मैं रोहित जैसा हो गया हूँ (हँसते हुए).”

हालाँकि वह दूसरा बदलाव भी गेंदबाजी में किये है और वरुण को हटाकर अर्शदीप सिंह को मौका दिए है.

INDIA vs OMAN आज एक मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:सोनी लिव का नहीं है सब्सक्रिप्टशन तो पैसे खर्च करने की नहीं है जरूरत ऐसे FREE लाइव देख सकते हैं IND vs PAK का मैच

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...