india vs bangladesh team india

India vs Bangladesh: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और भारत को दबाव में डाल दिया. सिर्फ 34 रनों के स्कोर पर भारत (Team India) के 3 सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

हालांकि बाद में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी को संभाला और फिर केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल के बीच एक छोटी साझेदारी हुई. हालांकि इन साझेदारियो के बावजूद भी बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में थी. बांग्लादेश की टीम ने भारत को 6 झटके सिर्फ 144 रनों पर ही दे दिया था और इस समय तक भारतीय टीम के सभी महत्वपूर्ण बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय पारी को संभाला और पहले दिन का खत्म खत्म होने तक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारतीय टीम इस समय 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना चूका है.

India vs Bangladesh मैच में बने ये रिकॉर्ड

India vs Bangladesh मैच में आज कुल 11 रिकॉर्ड बने, आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड पर:

1. यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अबतक 11 टेस्ट मैचों में 986 रन बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जो रुट हैं और उनके नाम 7 टेस्ट मैचों में 768 रन हैं.

2. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

3. 17 टेस्ट पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

9 सुनील गावस्कर
8 यशस्वी जयसवाल*

4.17 पारियों के बाद भारत (India vs Bangladesh) के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन

1084 – यशस्वी जयसवाल*
1011 – विनोद कांबली
974 – मयंक अग्रवाल
956 – सुनील गावस्कर
832 – वीरेंद्र सहवाग

5. घरेलू मैदान पर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक -7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए

4: रवि अश्विन*
4: कपिल देव
4: एमएस धोनी

6. केवल 4 भारतीय खिलाड़ियों ने 38 साल की उम्र के बाद टेस्ट में 100 का स्कोर बनाया है

द्रविड़ (5)
वीनू मांकड़ (2)
विजय मर्चेंट (1)
अश्विन (1)

7. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा शतक

5 – डेनियल विटोरी
4- रविचंद्रन अश्विन
3- कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर

8. रविचंद्रन अश्विन ने आज मात्र 108 गेंदों में अपना 6वां शतक लगाया, ये उनके करियर का सबसे तेज शतक है.

9. मेहदी हसन मिराज ने आज 1 विकेट लेने के साथ ही बांग्लादेश के लिए इतिहास रच दिया है वो बांग्लादेश के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

10. आज (India vs Bangladesh) रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई, इससे पहले ये साझेदारी 10वें विकेट के लिए 133 रनों की सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच हुई थी.

11. साल 2000 के बाद से भारत में टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

5/23 – डेल स्टेन, अहमदाबाद, 2008
4/58 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

ALSO READ: रोहित, विराट और गिल ने तो भारत को हरा ही दिया था, अश्विन और जडेजा के सामने बेबस दिखी बांग्लादेश, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया