IND VS UAE: एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा तो पहले से माना जाता था. लेकिन इस बार युवा खिलाड़ी के साथ उतरी भारतीय टीम ने बखिया उधेड़ दी है. IND VS UAE मैच में पहले सूर्या ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का चुनाव किया. इसके बाद प्लेइंग XI में उन्होंने जबरदस्त बदलाव किया देखने को मिला सूर्या महज एक पेसर के साथ उतरे और 3 स्पिनर भी थे. इस मैच में गेंदबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव ने बुमराह को चुना और अर्शदीप को बाहर किया. भारत ने पहले गेंदबाजी करने उतरी और UAE की टीम को जबरदस्त महज 57 रन पर ही ऑलआउट कर दी. भारत ने इस मैच को महज 4 ओवर में जीत लिया.
W W W W …पहले कुलदीप ने IND VS UAE मैच में मचाया कोहराम
IND VS UAE के बीच पहले मैच में गेंदबाजी करने उतरी. भारतीय टीम के तरफ से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने योर्कर के साथ झटका. हालाँकि UAE को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर ने कहर बरपा दिया. कुलदीप ने पहला ओवर तो आराम से किया लेकिन अपने दूसरे ओवर में आकर कहर ढा दिया. एक दो नहीं बल्कि तीन विकेट अपने नाम कर लिए. 2 ओवर के बाद उनके खाते में 3 विकेट थे और खर्च किए थे 7 रन . इस घटक गेंदबाजी के आगे UAE की ज्यादा नहीं चली वही शिवम दुबे ने भी 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके. जिसके बाद महज 57 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हुई.
अभिषेक-गिल ने दुबई में खूब धोया, महज 27 गेंद में खत्म मैच, रचा इतिहास
इस मैच में भारतीय टीम के लिए आसान सा लक्ष्य सामने था. भारत के तरफ से जबरदस्त ओपनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा उतरे. अभिषेक ने आती ही बाउंड्री से बाते करनी शुरू कर दी. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन ठोककर आउट हो गए. जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच थमा बैठे. अभिषेक ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके बाद शुभमन गिल का भी जमकर बल्ला गरजा. उन्होने 9 गेंद में 20 1 छक्का और 2 चौका की मदद से ठोका. अंतिम में सूर्यकुमार यादव ने छक्के से मैच खत्म कर दिया. इस मैच को खत्म करने में महज भारत ने 27 गेंद लिया और यह टी20 में एक एतिहासिक जीत है.