Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SL: हार गया था भारत, जमकर हुआ ड्रामा.. तभी अर्शदीप ने पलट दिया गेम, सूर्यकुमार यादव ने इस फैसले जीत गया भारत

IND vs SL: हार गया था भारत, जमकर हुआ ड्रामा.. तभी अर्शदीप ने पलट दिया गेम, सूर्यकुमार यादव ने इस फैसले जीत गया भारत
IND vs SL: हार गया था भारत, जमकर हुआ ड्रामा.. तभी अर्शदीप ने पलट दिया गेम, सूर्यकुमार यादव ने इस फैसले जीत गया भारत

एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव करके भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम फाइनल में पहुँच चुकी है वही श्रीलंका बाहर हो चुकी है. भारत जीत के साथ आगे बढ़नाचाहती है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 200 का आंकड़ा पहली बार किसी टीम ने पार किया. और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और आराम से 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच एतिहासिक रहा जहाँ पहली बार 202 रन बने तो वही चेस भी हुआ. वही श्रीलंका के तरफ से एक शतक भी आया.

श्रीलंका जीत के करीब आये लेकिन अंतिम कुछ गलतियों के वजह से जीत हासिल नहीं कर सके और सुपर ओवर में चली गयी. बता दें, अर्शदीप की जमकर पिटाई हुई लेकिन कप्तान ने भरोसा दिखाया और हर्षित राना-  अर्शदीप सिंह को गेंद थमा दी और मैच पलट गया.

अभिषेक ने फिर उड़ाया गर्दा, तिलक ने खेली शनदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों मैदान में उतरे. लेकिन गिल ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जल्द ही कैच आउट तीक्ष्णा के गेंद पर हुए और उन्होंने ही कैच भी पकड़ा. लेकिन ने अभिषेक ने वही शो जारी रखा.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर फिफ्टी की हैट्रिक लगाई. लगातार बल्ले से रन निकला रहे है. वही तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली. तिलक ने 49 रन बनाये और  रन से चुक गए वही संजू सैमसन ने भी 39 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से भारत ने स्कोर 202 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

जीत रही थी श्रीलंका आचानक से बदला गेम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की हालाँकि पहला विकेट जल्दी ही गिरा. पथुम निसंका और कुसल परेरा के बीच 127 रन की साझेदारी हुई. कुसल 32 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का की मदद से 58 रन बनाने में कामयाब रहे। टीम को तीसरा झटका चरिथ असलंका के रूप में लगा.17वें ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसंका ने अपने T20I करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह 55 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हुए.

सुपर ओवर में जमकर हुआ ड्रामा

सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन अपने शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज को नहीं उतारा. श्रीलंका की टीम को पहली गेंद पर पहला झटका लगा. कुसल परेरा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर कमिंडु मेंडिस ने एक रन लिया. टीम जल्द ही दूसरा विकेट भी गंवा दिया और महज 2 रन बना सकी. जवाब में सूर्यकुमार यादव और गिल उतरे पहले ही गेंद में 3 रन मारकर जीत हासिल कर लिए.

ALSO READ:एसीसी अध्यक्ष 2 महीने पहले ही कर लिया था पाकिस्तान को फाइनल में धोखे से एंट्री दिलाने की तैयारी, बांग्लादेश के साथ की नाइंसाफी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...