भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले मैच के दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए उतरे. 2 मैच की सीरीज में पहला मैच में ही काप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. साउथ अफ़्रीकी के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया. बता दें, बावुमा के कप्तानी में अफ़्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत चुकी है. शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज से पिछला टेस्ट सीरीज जीत गयी थी लेकिन अब इस टीम के खिलाफ गिल की कप्तानी की परीक्षा होगी.
बता दें, शुभमन गिल को बड़ी खुशखबरी मिली है, साउथ अफ्रीका को झटका लगा कगिसो रबाडा बाहर हो गये है.
कप्तान गिल ने टॉस हारने के बाद दिया बड़ा बयान
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरने से पहले शुभमन गिल ने बड़ा ब्यान दिया है वही उन्होंने बताया किन किन खिलाड़ियों को मौका दिए है. बता दें, गिल लगातार टॉस हार रहे है. वही अफ़्रीकी टीम पाकिस्तान से सीरीज खेल कर भारत आई है.
शुभमन गिल लगातार टॉस हारकर उन्होंने कहा कि,
“(एक और टॉस हारने पर) मुझे लगता है कि मैं WTC फ़ाइनल में ही टॉस जीत पाऊँगा. हाँ, यह एक अच्छी पिच लग रही है. उम्मीद है कि हमें शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिलेगा, उम्मीद है कि हम उसे भुना पाएँगे. ड्रेसिंग रूम काफ़ी शानदार है. टेस्ट टीम काफ़ी भूखी है और जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहते हैं.. ये दोनों टेस्ट मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं और हम पहले की तरह ही भूखे हैं; यह एक अच्छी पिच लग रही है. पहले दिन या कुछ दिनों तक यह एक अच्छी पिच रहेगी और फिर, उम्मीद है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, हमें कुछ टर्न मिलेगा. पिछली बार जब हम खेले थे तब से रेड्डी की जगह ऋषभ वापस आ गए हैं. और अक्षर भी टीम में वापस आ गए हैं. ”
कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि,
हम बल्ला लेकर आएंगे. लड़के अभी पाकिस्तान से वापस आए हैं; मैं ए टीम के साथ था. तैयारी के लिहाज से, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. हर दिन आपको स्टैंड में 50,000-60,000 लोगों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता. इसलिए, मैं इस चुनौती का इंतजार कर रहा हूँ. भारत वापस आना हमेशा एक आँख खोलने वाला अनुभव होता है. हर चीज़ का इंतज़ार है. इस समय (विश्व टेस्ट चैंपियन बनने के बाद) सब ठीक चल रहा है. उम्मीद है, कुछ खास नहीं बदलेगा। प्रदर्शन के लिहाज से, बहुत अधिक गर्व के साथ काम करना होगा. लेकिन हम जो कर रहे हैं, उसे करते रहना होगा. (पिच पर) यह सूखी तरफ है। ज़्यादा घास नहीं है। यह एक विशिष्ट भारतीय विकेट है। पहली पारी के रन ही अहम हैं। रबाडा पसलियों की चोट के कारण बाहर हैं, उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
