Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA दूसरे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अर्शदीप सिंह और भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, तिलक वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

IND vs SA Team India
IND vs SA दूसरे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अर्शदीप सिंह और भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, तिलक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए, जिसे टीम इंडिया हासिल करने में नाकाम रही.

IND vs SA मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी किया. भारतीय टीम को इस मैच में 51 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (IND vs SA) ने इस मैच को एकतरफा तरह से जीता और भारतीय टीम को 5 गेंद शेष रहते ही आलआउट कर दिया.

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में रिकॉर्ड की बारिश की, वहीं भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़े.

1.चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आज पहली बार भारतीय पुरुष टीम ने कोई मैच खेला है, इससे पहले इस मैदान पर 6 मैच हो चुके हैं, जिसमे 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है. वहीं इस पिच पर औसत स्कोर 170 रनों का रहा है.

2.शुभमन गिल ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 पारियों में 0,8,4 और 0 रन बनाए हैं.

3.लुंगी एंगीडी के सामने शुभमन गिल इस सीरीज में बेबस दिखे हैं, 2 पारियों में उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 4 रन बनाए हैं, इस दौरान 2 बार अपना विकेट गंवा बैठे हैं.

4.भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

227/3 इंदौर में, 2022 (पहली पारी में)
221/3 गुवाहाटी में, 2022 (दूसरी पारी में)
219/4 जो बर्ग में, 2012 (पहली पारी में)
213/4 मुल्लांपुर में, 2025 (पहली पारी में)*
212/3 दिल्ली में, 2022 (पहली पारी में)

5.टी20 में भारत द्वारा वाइड के रूप में दिए गए सबसे अधिक अतिरिक्त रन

17 श्रीलंका के खिलाफ, मोहाली, 2009
16 वेस्टइंडीज के खिलाफ, चेन्नई, 2018
16 साउथ अफ्रीका के खिलाफ, मुल्लांपुर, 2025*
15 साउथ अफ्रीका के खिलाफ, डरबन, 2007

6.भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी (IND vs SA) बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन

106* – डेविड मिलर, गुवाहाटी, 2022
100* – रिले रासुव, इंदौर, 2022
90 – क्विंटन डी कॉक, मुल्लांपुर, 2025*
81 – हेनरिक क्लासेन, कटक, 2022

7.क्विंटन डी कॉक ने जब से संन्यास के बाद टी20 में वापसी की है उनके स्कोर 1,23,7,0,0 और आज 90 रनों की पारी खेली है.

8.टी20 में एडेन मार्करम और वरुण चक्रवर्ती का जब भी आमना-सामना हुआ है.

पारी: 4
गेंदें: 25
रन: 37
आउट हुए: 3
औसत: 12.33
स्ट्राइक रेट: 148.0
डॉट प्रतिशत: 40.0

9.किसी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड

13 – नवीन उल हक बनाम जिम्बाब्वे, हरारे में, 2024
13 – अर्शदीप सिंह बनाम साउथ अफ्रीका, मुल्लांपुर में, 2025*
12 – सिसांदा मगाला बनाम पाकिस्तान, जो बर्ग में, 2021

10.भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

5 – निकोलस पूरन (20 पारियों में)
5 – जोस बटलर (24 पारियों में)
5 – क्विंटन डी कॉक (12 पारियों में)

11.भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच में पॉवर प्ले में चौके और छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
4 – मोर्ने वैन वाइके, डरबन, 2011 (47 रन)
4 – ड्वेन प्रेटोरियस, दिल्ली, 2022 (29 रन)
4 – क्विंटन डी कॉक, मुल्लांपुर, 2025 (34 रन)*

12. वरुण चक्रवर्ती और रीजा हेंड्रिक्स के बीच अब तक 3 पारियों में आमना सामना हुआ, जहां 7 गेंदों में उन्होंने 5 रन बनाए और 3 बार वरुण ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.

13. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों द्वारा अंतिम 5 टी20 मैचों में हुई साझेदारी
44
0
0
0
38 – आज

14. टी20 में भारत के लिए साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
26* – तिलक वर्मा
25 – सूर्यकुमार यादव
19 – संजू सैमसन
16 – रोहित शर्मा
13 – सुरेश रैना
13 – हार्दिक पंड्या

15.भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

4/24 – ओटनील ब्राटमैन, मुल्लांपुर, 2025*
4/29 – लुंगी एनगीडी, पर्थ, टी20 विश्व कप 2022

16.साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन

पारी: 8
रन: 397
औसत: 66.16
स्ट्राइक रेट: 174.12
100s/50s: 2/1
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 120*
4s/6s: 29/27

17.भारत के खिलाफ टी20 में तेज गेंदबाजों द्वारा एक मैच में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट

10 बनाम साउथ अफ्रीका, मुल्लांपुर, 2025*
9 बनाम वेस्टइंडीज, बासेटेयर, 2022
9 बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024 WC

18.टी20 में भारत की सबसे बड़ी हार

80 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2019
51 बनाम साउथ अफ्रीका, मुल्लांपुर, 2025*
49 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिज टाउन, 2010
49 बनाम साउथ अफ्रीका, इंदौर, 2022
47 बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर, 2016

ALSO READ: तिलक वर्मा ने तो जीता ही दिया था, लेकिन कोच गौतम गंभीर की जिद्द और सूर्यकुमार यादव की बेवकूफी से 51 रनों से हारी टीम इंडिया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...