Suryakumar Yadav:भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल रात 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बाराबाती स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस हारकर भारतीय टीम (Team India) को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. टीम इंडिया ने अपने 2 शुरुआती विकेट मात्र 17 रनों पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पारी संभाली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नही कर सके और जल्दी चलते बने.
अंत में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच को 101 रनों से अपने नाम किया. भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद खुश नजर आए.
Suryakumar Yadav ने इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद इसका पूरा श्रेय हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा को दिया. भारतीय कप्तान ने कहा कि
“मैंने टॉस के समय कहा था कि हम 50-50 पर थे, लेकिन पहले बैटिंग करके बहुत खुश थे. जब आप देखते हैं कि सरफेस ने क्या किया और आखिर में आपने क्या हासिल किया, 175, और फिर सचमुच 101 रन से जीतना, तो आपने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा. मेरा मतलब है, बिल्कुल. 48 पर 3 विकेट, और फिर वहां से 175 तक पहुंचना. जिस तरह से हार्दिक ने बैटिंग की, अक्षर ने बैटिंग की, तिलक ने बैटिंग की, और आखिर में जितेश ने आकर, अपना रोल निभाया, मुझे लगता है कि यह बहुत ज़रूरी था.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जीत का पूरा श्रेय हार्दिक पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी को दिया. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि
“पहले, हमने सोचा था कि हम 160 तक पहुंच जाएंगे, लेकिन फिर 175 अविश्वसनीय था. मेरा मतलब है, बिल्कुल. देखिए, 7-8 बैटर के साथ, ऐसे दिन आएंगे जब 2-3 बैटर का दिन नहीं होगा, लेकिन फिर बाकी 4 बैटर इसे कवर कर लेंगे और उन्होंने आज इसे कवर किया. शायद अगले गेम में आप किसी और को इसे कवर करते हुए देखेंगे. T20 क्रिकेट ऐसे ही चलता है और हम चाहते हैं कि हर कोई ऐसे ही खेले. हम चाहते हैं कि हर कोई निडर रहे और अपनी बैटिंग का मज़ा ले. इंडिया बहुत अच्छा खेल रहा है.”
सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को लेकर कही ये बात
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज पहली बार भारत में खेले जा रहे किसी मैच में एक साथ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया था. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले 2 ओवरों में ही साउथ अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों को आउट करके मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी.
इन दोनों गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“मुझे लगता है कि अर्शदीप और बुमराह शुरुआत में बॉलिंग करने के लिए परफेक्ट बॉलर थे. जिस तरह से वे टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रहे थे, जिस तरह से वे नई बॉल डाल रहे थे, मुझे लगता है कि अर्शदीप और बुमराह बेहतर ऑप्शन थे. लेकिन फिर बाद में हार्दिक आए, चोट से वापस आए, उनका भी ध्यान रखना जरूरी था. और जिस तरह से उन्होंने बॉलिंग की, मैं उससे बहुत खुश हूं. मेरा मतलब है, पहले बैटिंग करते हुए, 3 विकेट पर 48 रन और फिर 7 से 15 ओवर तक लगभग 90-91 रन बनाना, और फिर आखिरी पांच ओवर में 40-44 रन बनाकर 175 तक पहुंचना. मुझे लगता है कि यह सच में, सच में तारीफ़ के काबिल था. जिस तरह से हमने बॉलिंग की, हमारे पास जितने ऑप्शन थे, मुझे लगता है कि 175 का स्कोर काफी अच्छा था.”
