Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: दूसरा टी20 हारते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों अक्षर को नंबर 3 पर दिया मौका

सूर्यकुमार यादव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद अब दूसरा टी20 मैच गुरुवार को खेला गया. यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल ​क्रिकेट स्टेडियम मल्लानपुर (पंजाब) में खेला . इस वक्त उत्तर भारत में काफी सर्दी हो रही है ये मैच शाम को हुआ इस लिहाज से दोनों टीम को ओंस का सामना करना पड़ा. दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग में कप्तान सूर्यकुमार यादव कोई बदलाव नहीं किया लेकिन दूसरा टी20 में खिलाड़ियों की बल्लेबाजी क्रम में ऐसा बदलाव किया की परिणाम ही सही नहीं मिला.

ऐसे में टॉस जीत कर भी मैच हार गयी. इसलिए इस सीरीज में टॉस अहम नहीं होने वाला है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस हार की वजह बताया साथ उन्होंने यह भी खुलासा कर दिया अक्षर को नंबर 3 पर क्यों  भेजा गया.

दूसरे टी20 हारते ही सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों नंबर 3 पर दिया अक्षर को मौका

भारतीय टीम का दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बार प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किये थे ऐसे में हार के बाद उन्होंने बताया क्यों मिली हार. उन्होंने कहा कि,

“मुझे, शुभमन और कुछ अन्य बल्लेबाजों को यह मौका भुनाना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह एक समझदारी भरा लक्ष्य होता. खैर, कोई बात नहीं, शुभमन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन हां, मुझे वह जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी, थोड़ा और देर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.लेकिन हां, जैसा कि मैंने कहा, हम सीखते हैं, हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करते हैं. हमने पिछले मैच में देखा था कि अक्षर ने लंबे फॉर्मेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी. और हम चाहते थे कि वह आज भी उसी तरह बल्लेबाजी करें. दुर्भाग्य से (ऐसा नहीं हो पाया), लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. देखते हैं अगले मैच में हमारे लिए क्या होता है.

ALSO READ: IND vs SA दूसरे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अर्शदीप सिंह और भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, तिलक वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...