TEAM INDIA बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया और भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब अगला मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जायेगा. TEAM INDIA 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से साउथ अफ्रीका आगे है वही अब भारत को हर हाल में दुसरा मुकाबला जीतना होगा. इस सीरीज के लिए आखिरी मैच 22 नवम्बर को खेली जाएगो. इस मैच में TEAM INDIAको बड़ा झटका शुभमन गिल के रूप में लग सकता है. लेकिन उससे पहले भारत को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. TEAM INDIA की ताकत दुगुना हो चुकी है.
दूसरे टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी की अचानक TEAM INDIA में हुई एंट्री
टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम TEAM INDIA का ऐलान हो चुका था खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए थे उसी वक्त BCCI ने नितीश कुमार रेड्डी को एइलिज करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद वह पहले टेस्ट में TEAM INDIA से बाहर हो गये और और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए वनडे में मैच खेलने के लिए टीम में एंट्री मारी. और 2 वनडे भी खेल चुका है हालाँकि अभी तीसरा वनडे खेलना बाकी है. लेकिन उससे पहले ही नितीश कुमार रेड्डी को निर्धारित समय से पहले ही गुवाहाटी में बुला लिया गया है. साफ़ है हार के बाद भारतीय टीम में दूसरा टेस्ट मजबूती के साथ उतरना चाहेगी. नितीश कुमार की एंट्री ने टीम का ताकत दुगुना हो जायेगा.
गिल के बाहर होने नितीश को भी मिल सकता है मौका
शुभमन गिल की इंजरी से वापसी होने की उम्मीद अब बहुत कम हो गयी है. ऐसे में उनकी जगह एक बाल्लेबाज की सख्त जरूरत होगी साईं सुदर्शन देव्दात्त्त तो है लेकिन अह बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो की टीम पहले ही बाए हाथ के बल्लेबाज ज्यादा है इसलिए नितीश रेड्डी को मौका मिल सकता है मध्यक्रम में मजबूती के साथ खेलने की.
