Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्या या अभिषेक नहीं… ये विस्फोटक खिलाड़ी अकेले ही पाकिस्तान को कर देगा तहस नहस, सिर्फ कुछ गेंदों में बदल देता है मैच

IND vs PAK Asia Cup 2025
सूर्या या अभिषेक नहीं... ये विस्फोटक खिलाड़ी अकेले ही पाकिस्तान को कर देगा तहस नहस, सिर्फ कुछ गेंदों में बदल देता है मैच

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला आज पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होना है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम वैसे तो इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो अकेले दम पर मैच पलट देता है.

पाकिस्तान के लिए ये खिलाड़ी किसी काल से कम नहीं है. जब भी पाकिस्तान टीम का भारत से मुकाबला होना होता है, पाकिस्तानी इस भारतीय खिलाड़ी से काफी भयभीत नजर आते हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी अकेले दम पर सिर्फ कुछ गेंदों में पाकिस्तान का काम तमाम कर देता है.

Team India के घातक आलराउंडर हार्दिक पंड्या से भयभीत रहते हैं पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेटर

भारत के पास अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Abhishek Sharma and Suryakumar Yadav) जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए जो खिलाड़ी खतरा है वो कोई और नही बल्कि टीम इंडिया (Team India) के आलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. हार्दिक पंड्या से सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी भी भयभीत नजर आते हैं.

कई मौके पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अकेले ही पाकिस्तान से मैच छिना है, पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं. हार्दिक पंड्या न सिर्फ बल्ले से चौके और छक्के की झड़ी लगाने में माहिर हैं, बल्कि गेंद से भी विकेट चटकाते हैं, इसी वजह से पाकिस्तानी उन्हें सबसे बड़ा खतरा मानते हैं.

सिर्फ कुछ गेंदों में मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया (Team India) के लिए कम्प्लीट पैकेज हैं. हार्दिक पंड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. वहीं हार्दिक पंड्या बल्ले से तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं, हार्दिक पंड्या जब भी पाकिस्तान के खिलाफ उतरते हैं तो सिर्फ चौके छक्के से बात करते हैं.

हार्दिक पंड्या इसके अलावा फील्डिंग में भी शानदार कैच पकड़ने और तेजी से रनआउट करने के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक पंड्या की इसी काबिलियत की वजह से वो कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.

ALSO  READ: ASIA CUP के बीच नए कोच का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड को चैंपियंन बनाने वाले कोच की भारत में एंट्री, बनाये गए अगले कोच

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...