Team India: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का अभी हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों देशों का 3 बार आमना-सामना हुआ और भारतीय टीम (Team India) ने हर मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर आमना-सामना हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच अब रोमांचक नही होते हैं, लेकिन फिर भी दोनों देशों के फैंस इस मैच के लिए रोमांचक होते हैं.
अभी कल रात भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम का आमना-सामना हुआ है, इस मैच में भी भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. अब एक बार फिर दोनों देशों का आमना-सामना होना है. तो आइए जानते हैं अब कब ये दोनों देश आमने-सामने होंगे.
कब और कहां होगा Team India और पाकिस्तान का आमना-सामना
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी और इस बार ये सामना हांगकांग सुपर सिक्सेस में होगा. ये टूर्नामेंट क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट 100 गेंदों का खेला जाता है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत जल्द होने वाली है.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के जिम्मे है, वहीं हाल में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन भी इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 9 नवंबर के बीच हांगकांग में होगा, जिसमे कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी.
इन 12 टीमों के बीच 3 दिन में कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे. इन 12 टीमों को 3-3 के 4 ग्रुप में बांटा जायेगा, जिसमे से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 7 नवंबर को शाम 3:35 से 4:30 के बीच होगा.
Hong Kong Sixes के लिए संभावित Team India
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिन्नी, शहबाज नदीम और युसूफ पठान.