Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के 40 और अंत में शाहीन शाह अफरीदी के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए.
भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बेहद तेज शुरुआत की, लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी थोड़ी धीमी हुई, लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने गेंद शेष रहते ही विकेट से मैच को अपने नाम करके सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Team India के सामने बेबस दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान की टीम जब टॉस जीतकर भारत (Team India) के सामने बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सैम आयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं उसके बाद मोहम्मद हैरिस भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन जा पहुंचे. इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने साझेदारी बनाने की कोशिस की, लेकिन अक्षर पटेल ने तिलक वर्मा के हाथो फखर जमान को कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया.
इसके बाद पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा सी गई और पाकिस्तान ने इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा (3), हसन नवाज (5) और मोहम्मद नवाज को बिना खाता खोले भारतीय टीम ने पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि इसके बाद फहीम अशरफ ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए.
पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम ने अंत में बड़े शॉट लगाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान सुफियान मुकीम ने 6 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाए, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने आज रौद्र रूप दिखाया और 16 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 33 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों तक पहुंच सकी.
भारत (Team India) के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट झटके और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला, लेकिन भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए.
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का बनाया मजाक
भारतीय टीम (Team India) जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत किया. शुभमन गिल आज कुछ खास नही कर सके, गिल ने 7 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चकमा खाकर स्टम्पिंग हुए. वहीं अभिषेक शर्मा अपने रौद्र रूप में नजर आए और 13 गेंदों में 4 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. अभिषेक शर्मा को भी सैम आयूब ने ही अपनी फिरकी में फंसाया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो भी अपना विकेट गंवा बैठे.
हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने आसानी से ये मैच अपनी पकड़ में कर लिया. तिलक वर्मा को सैम आयूब ने ही आउट किया, उन्होंने आउट होने से पहले 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारतीय पारी को संभाला चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 21 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद नो लुक शॉट लगाया और 6 रनों से भारत को जीत दिलाने के साथ ही डगआउट लौटे इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंह तक नही लगाया. भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी कि टीम इंडिया (Team India) हर फिल्ड में पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त देती है.
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सैम आयूब को विकेट मिला, उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके.