Pakistan Playing Xi against India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना 21 सितंबर को सुपर 4 में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत के सामने लीग मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब पाकिस्तान की टीम भारत (Team India) को हराने के लिए टीम में बड़े बदलाव करने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप है. पाकिस्तान की टीम हर हाल में भारत से 14 सितंबर की हार का बदला लेने का ख्वाब देख रही है, ऐसे में पाकिस्तान की टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है.
भारत के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे Pakistan के लिए पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के लिए अब तक एशिया कप में साहिबजादा फरहान और सैम अयूब पारी की शुरुआत करते आए हैं. साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था, लेकिन सैम आयूब ने अब तक खेले गये सभी तीनो मैचों में खाता तक नही खोला है. पाकिस्तान की टीम को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ वो कुछ खास कर सके.
वहीं नंबर 3 पर पाकिस्तान की टीम पिछले मैच के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को मौका दे सकती है. मोहम्मद हारिस ने भारत के खिलाफ मैच में रन बनाए थे, वहीं नंबर 4 पर पाकिस्तान की टीम अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को मौका दे सकती है.
क्या हारिस रऊफ को मौका देगी Pakistan ?
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 के पहले 2 मैचों में हारिस रऊफ को मौका नहीं दिया. वहीं तीसरा मैच जो यूएई के खिलाफ हुआ था, उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने सुफियान मुकीम की जगह पर हारिस रऊफ को मौका दिया था, ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर वो भारत के खिलाफ हारिस रऊफ को मौका दे सकती है.
हारिस रऊफ के अलावा पाकिस्तान की टीम दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में शाहीन शाह अफरीदी को मौका दे सकती है. वहीं अबरार अहमद को पाकिस्तान की टीम बतौर स्पिनर यूज करने वाली है, इसके अलावा पाकिस्तान को सैम आयूब से भी खासी उम्मीद होगी.
भारत के खिलाफ मैच के लिए Pakistan की संभावित प्लेइंग XI
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद