Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs OMAN: “इसके वजह से यशस्वी का करियर बर्बाद..’, ओमान मैच गंभीर पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को बताया फ्रॉड, देखें

IND vs OMAN: "इसके वजह से यशस्वी का करियर बर्बाद..', ओमान मैच गंभीर पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को बताया फ्रॉड, देखें
IND vs OMAN: "इसके वजह से यशस्वी का करियर बर्बाद..', ओमान मैच गंभीर पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को बताया फ्रॉड, देखें

भारत ने ओमान के खिलाफ खेले जा रहे अबू धाबी के मैदान में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल. गिल ने अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया है. उन्होंने मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. वही अभिषेक शर्मा फायर बने रहे. वह बल्ले से ताबड़ तोड़ रन निकाल रहे थे लेकिन ज्यादा लम्बा तक उनकी बल्लेबाजी नहीं चल सकी हालाँकि उन्होंने 14 गेंद में 38 रन बनाया. जिसमे 32 रन केवल चौके और छक्के से जड़े. इस आतिशी पारी को देख फैंस तो खुश हुए.

शुभमन गिल लागातार तीसरी पारी में फ्लॉप, भड़के फैंस ने यशस्वी को किया याद

लेकिन वही गिल की पारी देख फैंस भड़क भी गए. शुभमन गिल की बात करे तो वह लगतार तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन से निराश किये है. पाकिस्तान के खिलाफ भी केवल 10 रन की पारी खेली थी वही UAE के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हुए थे.बता दें, गिल को अचानक टी20 में एंट्री मिली और संजू सैमसन को पीछे कर उनको बल्लेबाजी के लिए भी दिया गया लेकिन वह इस फोर्मेट में कमाल नहीं दिखा सके. यही नहीं यशस्वी जायसवाल ओपनिग में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन उनका भी चयन नहीं किया गया.

इसके वजह से यशस्वी का करियर बर्बाद..

यशस्वी जायसवाल एक समय टी20 में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन अब उनको केवल टेस्ट में मौका दिया जा रहा है. वही गिल को अचानक से एंट्री मिलने और फ्लॉप होने पर फैंस के निशाने पर आ चुके है. फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है.

ALSO READ:Suryakumar Yadav: ‘हम रविवार को पूरी तरह….’, सुपर 4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने दी चेतावनी, किया बड़ा ऐलान,

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...