भारत ने ओमान के खिलाफ खेले जा रहे अबू धाबी के मैदान में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल. गिल ने अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया है. उन्होंने मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. वही अभिषेक शर्मा फायर बने रहे. वह बल्ले से ताबड़ तोड़ रन निकाल रहे थे लेकिन ज्यादा लम्बा तक उनकी बल्लेबाजी नहीं चल सकी हालाँकि उन्होंने 14 गेंद में 38 रन बनाया. जिसमे 32 रन केवल चौके और छक्के से जड़े. इस आतिशी पारी को देख फैंस तो खुश हुए.
शुभमन गिल लागातार तीसरी पारी में फ्लॉप, भड़के फैंस ने यशस्वी को किया याद
लेकिन वही गिल की पारी देख फैंस भड़क भी गए. शुभमन गिल की बात करे तो वह लगतार तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन से निराश किये है. पाकिस्तान के खिलाफ भी केवल 10 रन की पारी खेली थी वही UAE के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हुए थे.बता दें, गिल को अचानक टी20 में एंट्री मिली और संजू सैमसन को पीछे कर उनको बल्लेबाजी के लिए भी दिया गया लेकिन वह इस फोर्मेट में कमाल नहीं दिखा सके. यही नहीं यशस्वी जायसवाल ओपनिग में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन उनका भी चयन नहीं किया गया.
इसके वजह से यशस्वी का करियर बर्बाद..
यशस्वी जायसवाल एक समय टी20 में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन अब उनको केवल टेस्ट में मौका दिया जा रहा है. वही गिल को अचानक से एंट्री मिलने और फ्लॉप होने पर फैंस के निशाने पर आ चुके है. फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है.
BCCI is ruining Yashasvi Jaiswal T20 career just to make Shubman Gill their poster boy. pic.twitter.com/utGnB62gQE
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) September 19, 2025
Only Shubman Gill and KKR fans are allowed to like this👀 pic.twitter.com/crwH9hXFjS
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) September 19, 2025
Meet 420 fraud Shubman Gill who with the help of Gautam Gambhir made it into the T20I team and is now getting exposed.
Just tell me one reason he deserves to play in this team. pic.twitter.com/jyqWKUXmnp
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) September 19, 2025
Shubman Gill is the Indian version of Babar Azam, even worse atleast Babar used to score against minnows in his prime, gill can’t even play Oman 😭 pic.twitter.com/v7XBxBLT9Z
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 19, 2025
Jaiswal After watching Shubman Gill failing once again as opener 😭 pic.twitter.com/pGBoznCbM0
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 19, 2025