Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहले टी20 में जीत के बावजूद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, टी20 के सबसे घातक खिलाड़ी की होगी दूसरे मैच में एंट्री

IND vs NZ Team India Playing XI Raipur
पहले टी20 में जीत के बावजूद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, टी20 के सबसे घातक खिलाड़ी की होगी दूसरे मैच में एंट्री
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 48 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) सिर्फ 190 रन ही बना सकी और भारत ने इस मैच को जीतकर 1-0 की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है.

अब इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने इस दूसरे मैच की पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए हैं.

अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई को मौका

23 जनवरी को रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) में अक्षर पटेल के रूप में एक बदलाव हो सकता है. अक्षर पटेल को अपने अंतिम ओवर में गेंदबाजी के दौरान गेंद पकड़ने से अंगुली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से 3 गेंद डाले बिना वो मैदान से बाहर चले गए थे और उनके ओवर को अभिषेक शर्मा ने पूरा किया था.

अक्षर पटेल की अंगुली से खून टपकने लगा था, अब अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद दूसरे टी20 मैच में उनकी जगह पर रवि बिश्नोई या कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है, रवि बिश्नोई गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी थोड़ा योगदान दे सकते हैं.

पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर

न्यूजीलैंड की टीम जब भारत (Team India) के 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले और दूसरे ओवर में ही कीवी टीम को 2 झटके लगे थे. पहला विकेट डेवोन कॉनवे का भारत को अर्शदीप सिंह ने दिलाया, वहीं दूसरा विकेट हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र का दिलाया था. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने जरुर साझेदारी की, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम मात्र 190 रन ही बना सकी थी.

न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए थे, उन्होंने 78 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत के लिए शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला था.

दूसरे टी20 के लिए Team India का सम्भावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...