भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, इस दौरान भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी, भारतीय टीम की कमान इस दौरान केएल राहुल के हाथो में थी. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत हासिल किया.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो वनडे सीरज का हिस्सा नही थे. इसी वजह से केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
BCCI ने Team India के नए ODI कप्तान-उपकप्तान का किया ऐलान
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद भारत टी20 सीरीज खेल रही है, इस टी20 सीरीज से शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो गई है. शुभमन गिल ने अब तक वापसी के बाद 2 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान पहले मैच में उनके बल्ले से 4 रनों की पारी निकली थी. पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया था, लेकिन दूसरी गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे थे.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने बतौर ओपनर उन्हें दूसरे टी20 मैच में भी मौका दिया, लेकिन इस बार वो पहली ही गेंद पर आउट हुए. हालांकि वनडे में उनका प्रदर्शन टी20 से काफी बेहतर है और इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर शुभमन गिल को इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम का नया कप्तान बना दिया गया है.
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इस वनडे सीरीज में एक बार फिर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रहे केएल राहुल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां होंगे वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी 2026 को बडौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, वहीं इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी 2026 को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. ये टी20 मैच आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के पहले अंतिम टी20 सीरीज होगी. इसके बाद भारतीय टीम अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के अभियान की शुरुआत करने वाली है.
