IND vs NZ: फाइनल से पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर म ने साधा भारत पर निशाना, एक ही जगह खेलने पर टीम इंडिया
IND vs NZ: फाइनल से पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर म ने साधा भारत पर निशाना, एक ही जगह खेलने पर टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सारे मैच जीत कर फाइनल तक पहुंचा है. वही उसके सामने विपक्षी टीम न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम है जो स्पिन के मामले में भारत को टक्कर भी देती नजर आती है. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है. इसके पहले न्यूजीलैंड भी अपनी पूरी तैयारी दुबई में कर रही है. अब फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान  मिचेल सेंटनर  ने बयान दिया है.

फाइनल से  मिचेल सेंटनर ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के एक ही जगह पर खेलने पर कई सवाल भी उठे है. ऐसे में  मिचेल सेंटनर ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘‘उन्होंने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं. बेशक, पिच कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं. यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है. लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं.’’

बता दें,  मिचेल सेंटनर ने यह भारत के खिलाफ लीग मुकाबला खेला है उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा कि,

‘‘हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हम थोड़ी लय में हैं. उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.’’

लगातार यात्रा करने पर बोले कीवी कप्तान, नहीं बनाया बहाना

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए थोड़े समय में ही न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं करनी पड़ी उन्होंने सेमीफाइनल पाकिस्तान में और अब दुबई में में खेलने पर कम समय मिलने उन्होंने इसा कोई उद्दा नहीं माना और कहा कि,

“यह इस टूर्नामेंट का सामान्य अनुभव है, बहुत यात्रा करनी पड़ी. यह सब चुनौती का हिस्सा है. मुझे लगता है कि हम यहां हर जगह की यात्रा कर चुके हैं. ‘बेशक, पाकिस्तान और दुबई में मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन दिनों खेल का हिस्सा है. जब तक आप मैच के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है.’’

ALSO READ:IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, रोहित ने अपने 2 जिगरी खिलाड़ी को किया बाहर