IPL 2025: मौजूदा समय में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) खेली जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 मेजर लीग का तीसरा सत्र है। इस लीग ने काफी कम समय में पूरी दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। जिसके बाद अब इस लीग में दुनिया भर के कई खिलाड़ी शामिल होते है। इस लिए यह टूर्मामेंट IPL के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टूर्नामेंट बनता जा रहा है।
इसी के साथ ही इस टूर्मामेंट का लोकप्रिय होने के यह भी कारण है कि इसमें IPL की फ्रंचाइंजियां भी हिस्सा लेते है। इस कारण से भारतीय क्रिकेट फैंस भी इस लीग को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब इस लीग में एक ऐसा खिलाड़ी प्रदर्शन दिखा रहा जिसका IPL में काफी खराब प्रदर्शन रहा था। लेकिन अक्षर पटेल इस खिलाड़ी को मौका देना नहीं चाहते हैं।
MLC 2025 में IPL के इस फ्लॉप रहे खिलाड़ी ने खेली विस्फोटटक पारी :
मेजर लीग क्रिकेट 2025 का हालिया मुकाबला सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ऑस्टेलिया बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने तुफानी बल्लेबाजी करके सभी को हैरान कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में मैकगर्क ने बल्लेबाजी करते हुए 38 गेदों में 2 चौके और 11 छक्के की मदद से 88 रनों कि बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
ऐसा रहा मुकाबले का हाल :
इस मेजर लीग क्रिकेट 2025 के इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में प्रदर्शन कि बात करें तो इस मुकाबले में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना दिए। जिसके बाद इस टारगेट को चेज करने के लिए मैदान में उतरे नाइट राइडर्स की टीम ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 187 रन ही बना सकी। और सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने इस मुकाबले को 32 रनों से लिया।
कुछ इस प्रकार का है क्रिकेट करियर :
ऑस्टेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी और दिग्गज बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी का पूरा करियर काफी शानदार रहा है।
खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 78 t20 मैचों की 76 पारियां खेली है, जिसमें 20.63 के औसत और 150.29 के स्टाइक रेट के साथ अपने खाते में 1506 रन जोड़े है। इसके अलावा इन 76 पारियो में खिलाड़ी ने 10 बार अर्धशतक भी जड़ा हैं।
ALSO READ: BCCI ने दिया धोखा, तो इन भारतीय खिलाड़ी ने देश छोड़ अमेरिका की टीम से खेलने को हुए तैयार