Posted inक्रिकेट, न्यूज

Team India में हर्षित राणा की एंट्री होते ही भड़के मुकेश कुमार, गंभीर को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ‘कर्म माफ़ नहीं…’

Team India में हर्षित राणा की एंट्री होते ही भड़के मुकेश कुमार, गंभीर को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'कर्म माफ़ नहीं...'
Team India में हर्षित राणा की एंट्री होते ही भड़के मुकेश कुमार, गंभीर को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'कर्म माफ़ नहीं...'

Team India और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज एक दिन का समय ही शेष रह गया है। लेकिन इससे पहले Team India में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है ऑल राउंड हर्षित राणा को जहां आखिरी समय में टीम में शामिल किया गया है तो वहीं से लेकर की अब एक और बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल बवाल करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Team India के ही प्लेयर है जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसको देखकर माना जा रहा है कि वह गौतम गंभीर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं क्या है पूरा मामला लिए जानते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का हिस्सा नहीं थे हर्षित राणा

दरअसल हर्षित को टेस्ट टीम में कर के तौर पर चुना गया है और वह शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। माना जा रहा था कि अंशुल कंबोज या फिर मुकेश कुमार को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जबकि मुकेश साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली बार टेस्ट मुकाबला खेल चुके थे। लेकिन उसके बाद उनको टीम में मौका नहीं मिला।

इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

दरअसल सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है उनकी स्टोरी को देखकर साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह गौतम गंभीर और बीसीसीआई से नाराज है। मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि “कर्म हमेशा आपका समय लेता है। आपको सिर्फ इंतजार करना होता है कर्म कभी नहीं माफ करता यह लौट कर हमेशा जरूर आता है।”

इंग्लैंड में ही मौजूद थे मुकेश कुमार

दरअसल हर्षित राणा इंडिया ए के साथ इंग्लैंड गए थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट भी लिया था। दूसरी तरफ मुकेश कुमार ने तीन विकेट लेने का काम किया था लेकिन उन्हें वहां नहीं रोका गया बीसीसीआई ने शामिल करने की घोषणा कर दी। इससे मुकेश कुमार को काफी बुरा लगा है जिसके बाद उन्होंने अपनी भड़ास को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ALSO READ:England में 4 मैच खेलने के लिए टीम से जुड़े तिलक वर्मा, अचानक हुआ नाम का ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...