IND vs NZ 1st TEST STATS

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को 8 विकेट से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हार की असली वजह पहले पारी में बनाए गये मात्र 46 रन रहे. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया ये टेस्ट मैच कुल 4 दिन खेला गया, वहीं पहला दिन बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द हो गया था.

भारतीय टीम के इस हार के बाद टीम इंडिया के लगातार जीत पर भी ब्रेक लग गया है. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया हर टेस्ट मैच अपने नाम कर रही है. हालांकि न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने अब इस पर ब्रेक लगा दिया है.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार का साथ ही भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गये हैं. आइए जानते हैं इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.

पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालने से पहले इस खेल के पहले 3 दिन बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं. अगर आप इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ें.

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले टेस्ट में बने कुल 11 रिकॉर्ड, दुनिया के सामने टीम इंडिया हुई शर्मिंदा, जुड़े ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम फिर हुई शर्मसार, 70 रन बनाने के बावजूद विराट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ, 1st TEST, STATS: चौथे दिन ऋषभ पंत और सरफराज खान ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारत के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन बने रिकॉर्ड पर एक नजर

1.न्यूजीलैंड ने भारत (IND vs NZ) को आज 8 विकेट से हराया, इसके साथ ही 36 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में टेस्ट क्रिकेट में हराया हो.

2.साल 2000 के बाद ये पहला मौका है, जब किसी मेहमान टीम ने भारत में भारतीय टीम के सामने चौथी पारी में 100+ रन का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया हो.

3.न्यूजीलैंड ने तीसरी बार भारत को भारत में हराया है, इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत (IND vs NZ) को 1969 और 1988 में टेस्ट क्रिकेट में मात देने में सफल रहा था.

4.भारत में पहले दिन कोई खेल न होने के बाद भी जीते हुए मुकाबले

भारत बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1976
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
न्यूजीलैंड बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*

5.रचिन रविंद्र ने पहली पारी में 134 रनों की पारी खेली थी, ये पहला मौका है जब उन्होंने भारत के खिलाफ शतक लगाया हो.

6.रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.

7.सरफराज खान पहली पारी में 0 पर आउट हुए तो दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन बनाया है, ऐसा करने वाले वो भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं.

8.ऋषभ पंत का ये 7वीं बार था, जब वो 90 प्लस के स्कोर पर आउट हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की इस मामले में बराबरी कर ली है.

9.दूसरी पारी में ऋषभ पंत 99 रनों पर आउट हुए थे, ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं.

10.कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे, ऐसा कारनामा उन्होंने पहली बार किया है.

11.भारत की मेजबानी ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 2008 में दोनों पारी मिलाकर कुल 18 विकेट झटके थे, अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट झटककर इस मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

12.टिम साउथी ने पहली पारी में 65 रनों की पारी खेली थी, इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ 3 बार अर्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

13.न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल पहली बार अपने करियर में 0 पर आउट हुए हैं.

  1. विराट कोहली सबसे धीमी गति से 9000 रन बनाने वाले सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

ALSO READ: पहले टेस्ट में 150 रनों की पारी खेलने के बाद भी दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा करेंगे सरफराज खान को बाहर !