IND vs NZ DAY 1 STATS

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से नही हो पाया, लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टीम इंडिया पर दूसरे दिन ही 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये मैच जीतना अब बेहद मुश्किल है.

IND vs NZ: मैच में बने कई रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम जुड़े शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.विराट कोहली ने आज खाता नहीं खोला है, इससे पहले उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वानखेड़े में अपना खाता नही खोला था, लेकिन पिछले 3 सालों में ऐसा दोबारा नही हुआ था.

2.भारत ने आज 46 रन ही बनाए, इससे पहले एशिया की एक और टीम पाकिस्तान के नाम सबसे कम स्कोर 53 रन दर्ज था, लेकिन अब इस शर्मनाक रिकॉर्ड पर भारत का नाम जुड़ गया है.

3.गौतम गंभीर ने आज विराट कोहली से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई, इससे पहले उन्होंने 2016 में ग्रॉस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी.

4.मैट हेनरी ने आज सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके, न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा ये सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल है.

5. रोहित शर्मा को आज टिम साउथी ने आउट किया, इससे पहले इन दोनों का सामना 33 पारियों में हुआ है, इस दौरान रोहित ने साउथी के 330 गेंदों का सामना करते हुए 19.75 के औसत और 71.81 के स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए हैं, इस दौरान साउथी ने उन्हें 12 बार आउट किया है.

6. आज भारत के 5 बल्लेबाज डक पर आउट हुए इससे पहले किसी एक पारी में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले गेंदबाज

6 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
5 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*

7. मैट हेनरी ने आज 100 विकेट पुरे किए, इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

25 – रिचर्ड हैडली
26 – नील वैगनर
26 – मैट हेनरी*
27 – ब्रूस टेलर

8.भारत में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
7/64 – टिम साउथी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
6/27 – डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
6/49 – रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
5/15 – मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*

9.जब टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 10 रन या उससे कम स्कोर पर 3+ विकेट गंवाए
7 रन बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ), मोहाली, 1999
2 रन बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2010
10 रन बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*

10.टेस्ट मैचों में भारत में सबसे कम स्कोर
46 – IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
62 – NZ v IND, मुंबई, 2021
75 – IND v WI, दिल्ली, 1987
76 – IND v SA, अहमदाबाद, 2008
79 – SA v IND, नागपुर, 2015

11.भारतीय टीम ने आज सिर्फ 36 रन बनाए, ये टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है

36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952

ALSO READ: IND vs NZ: Rohit Sharma के गलती के बावजूद बैंगलोर टेस्ट जीतेगी टीम इंडिया, गंभीर का तैयार मास्टरप्लान, कल करना होगा ये 3 काम