IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में जबरदस्त जीत हासिल कर भारतीय टीम की हौसले बुलंद थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह से हराया. भारत को 46 रन पर ऑलआउट भी किया जो इतिहास में भारत पाने घर पर सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. पहले टेस्ट के हार के बाद BCCI में खलबली मच गयी है. IND vs NZ का पांचवे दिन का मैच खत्म होते ही भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया है. अगले 2 टेस्ट मैच जो पुणे और वानखेड़े में खेले जाने है. उसके लिए नए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है.
BCCI ने वाशिंगटन सुन्दर को भारतीय टीम में करायी एंट्री
IND vs NZ में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अगले 2 टेस्ट मैच खेलने है अगला टेस्ट मैच पुणे के मैदान में खेला जायेगा वही तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीम वानखेड़े में भिड़ेंगी. BCCI ने हार के बाद बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टीम में वाशिंगटन की एंट्री करायी है. अचानक इस फैसले ने सबको चौका दिया है.
बता दें, वाशिंगटन सुन्दर अभी रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे इसी बीच उनको BCCI से बुलावा आ गया. बता दें ऑलराउंडर वाशिंगटन ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाये. अब उनको भारतीय टीम में एंट्री मिल गयी है.
IND vs NZ दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा हो सकते बाहर
भारतीय टीम में इस समय 3 ऑलराउंडर पहले से ही खेल रहे है. वाशिंगटन सुन्दर को अचानक से बुलाना हैरान करने वाले खबर है. दरअसल टीम इंडिया में अभी अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा टीम में शामिल है. इसके बावजूद एक ऑलराउंडर को बुलाया गया. इससे या जाहिर है अगले मैच में अक्षर के साथ रविंद्र जडेजा भी बेंच गरम कर सकते है और उनकी जगह वाशिंगटन को मौका दिया जा सकता है. जडेजा की बात करे तो उन्होंने इस मैच में दोनों पहले पारी में शून्य तो दूसरे में महज 5 रन बनाये. ऐसे में उनको टीम से बाहर किया जा सकता है. वही प्लेइंग इलेवन में केएल को बाहर बिठाया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर