भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है. वही इंग्लैंड में बस एक या दो नहीं पूरे 3 टीम सीरीज कहल रही है महिला टीम ने सीरीज अपने नाम कर चुकी है तो वही यूथ टेस्ट सीरीज भी खेला जा रहा है. जिसमे भारत की अंडर 19 टीम इंग्लैंड में वनडे सीरीज के बाद टेस्ट खेल रही है. जिसके कप्तान आयुष मल्होत्रा और कई युवा स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा है.
इंग्लैंड में अंडर 19 टीम ने पहले वनडे सीरीज अपने नाम किया. यूथ टेस्ट का तीसरा दिन का मैच खेला गया. जिसमे इंग्लैंड की पहली पारी में 309 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 279 रन ही पहली पारी में बना सकी और ऑलआउट हो गयी.
वैभव फ्लॉप, धोनी के चेले ने तलवार की तरह चलाया बल्ला
इंग्लैंड के 309 रन के जवाब में भारत के तरफ से स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का वनडे में तो खूब बल्ला चला लेकिन टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है. वैभव सूर्यवंशी दूसरे यूथ टेस्ट में महज 20 रन बनाकर आउट हुए. वही धोनी के टीम में खेलने वाले कप्तान आयुष महत्रे के साथ ही विहान मल्होत्रा ने शानदार बल्लेबाजी की दोनों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई. आयुष महत्रे ने 80 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने 90 गेंद में यह पारी खेली जिसमें 13 चौका और 1 छक्का लगाया.
वही उसके बाद विहान मल्होत्रा 120 रन १३० गेंद पर बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं सका और पतझड़ की तरह विकेट गिरने लगे. उन्होंने 3 छक्के और 19 चौके जड़े. बता दें, विहान को भारत का दूसरा गिल भी कहा जाता है.
मजबूत स्थिति में पहुंची इंग्लैंड
मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली. इसके बाद इंग्लिश ओपनर्स ने दमदार प्रदर्शन करके तीसरे दिन स्टंप्स तक 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड की बढ़त 123 रन की हुई जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं. ऐसे में इंग्लैंड अभी मजबूत स्थिति में आ चुकी है.