Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 31 जुलाई से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच किआ ओवल में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) अभी तक खेले गए 4 मैचों के बाद 1-2 से सीरीज में पीछे है. भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया था, जबकि चौथा टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रहा था. ऐसे में टीम इंडिया को 5वां टेस्ट मैच हर हाल में जीतना है.
5वें टेस्ट मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) ने मैच से 2 दिन पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में दिया है. आइए जानते हैं बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने क्या कुछ कहा है.
क्या Jasprit Bumrah खेलेंगे 5वां टेस्ट मैच?
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कल ओवल में प्रेस कांफ्रेंस किया, इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आएंगे? इसके जवाब में भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि
“जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के हिसाब से पूरी तरह से फिट हैं, हम इस बारे में पहले चर्चा करेंगे उसके बाद ही उनके खेलने पर कोई फैसला लेंगे.”
बैटिंग कोच सितांशु कोटक के इस स्टेटमेंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया अंतिम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ उतर सकती है, क्योंकि चौथे टेस्ट मैच में भी उन्होंने सिर्फ 1 पारी में ही गेंदबाजी की थी और भारत के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में ओवल में नजर आ सकते हैं.
VIDEO | India’s batting coach Sitanshu Kotak did not rule out Jasprit Bumrah’s participation in the series-deciding fifth Test against England. Kotak said, “He (Jasprit Bumrah) is fit as per his workload. We will have a discussion and then decide.”
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/b9W51ruWTr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
दूसरे टेस्ट में आराम पर थे Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन भारत को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट मैच से आराम दिया गया था. इस मैच में भारत के लिए उनकी जगह आकाश दीप सिंह खेले थे और उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी.
वहीं चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो इसमें भी दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह आराम पर थे. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना डाले, जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने केएल राहुल के 90 रन और शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक की बदौलत मैच को ड्रा कराया था.
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 33 ओवर गेंदबाजी की थी, जहां उन्हें सिर्फ 2 विकेट ही हासिल हुए थे, वहीं उन्होंने पहली बार अपने करियर में 100 से ज्यादा रन खर्च कर डाले थे. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले और 112 रन खर्चे. वहीं दूसरी पारी में भारत को गेंदबाजी नही करना पड़ा था, ऐसे में जसप्रीत बुमराह के लिए ये एक आराम की तरह ही था.