Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच में ये 11 खिलाड़ी आपको बना सकते हैं करोड़पति, इन 2 खिलाड़ियों को बनाए कप्तान और उपकप्तान

IND vs ENG 5th Test Dream Team
IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच में ये 11 खिलाड़ी आपको बना सकते हैं करोड़पति, इन 2 खिलाड़ियों को बनाए कप्तान और उपकप्तान

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच कल 31 जुलाई 2025 से किआ ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे पहले और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 300 से अधिक रनों से जीता था.

वहीं चौथे टेस्ट मैच को भारत ड्रा कराने में सफल रहा था, अब इस टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी टीम का चयन कर लिया है. भारतीय टीम हर हाल में अंतिम टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी, जिससे वो सीरीज को 2-2 से बराबर पर खत्म कर सके, वहीं इंग्लैंड की टीम 5वें टेस्ट मैच को जीतकर या ड्रा कराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच में आप अपनी ड्रीम टीम बनाकर करोड़पति बन सकते हैं, आइए जानते हैं आपको किन खिलाड़ियों का चुनाव करना चाहिए.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच काफी लंबे समय से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 140 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमे इंग्लैंड ने 53 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं भारतीय टीम ने भी अब तक 36 मैच जीते हैं, वहीं 51 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं, जब भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो, इंग्लैंड की टीम क्रिकेट को काफी डोमिनेंट करती थी और भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल था, लेकिन अब टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई है.

Matches Played Team India Wins England Wins Draws
140 36 53 51

कैसे हैं किआ ओवल में दोनों टीमों (IND vs ENG) के आंकड़े

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच किआ ओवल में अब तक कुल 15 मैच खेले गये हैं. ओवल में भारतीय टीम के आंकड़े बेहद शर्मनाक हैं. ओवल में खेले गये 15 मैचों में 2 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है, वहीं 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 7 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं.

Matches Played Wins Losses Draws
15 2 6 7

कैसी है केनिंग्टन ओवल की पिच

केनिंग्टन ओवल की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के अनुकूल रही है, इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है. केनिंग्टन ओवल की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है. शुरुआत में यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है इस पिच पर रन बनाना आसान होता है.

केनिंग्टन ओवल की पिच उछाल के लिए जानी जाती है, लेकिन अंत के 2-3 दिन इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. इससे पहले भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला था, जिसमे टीम इंडिया को 209 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

IND vs ENG: ड्रीम 11 प्रेडिक्शन

कप्तान: शुभमन गिल

उपकप्तान: जो रूट

विकेटकीपर: जेमी स्मिथ

बल्लेबाज: शुभमन गिल, जो रूट, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट

ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, आकाश दीप

IND vs ENG: मैच डिटेल

मैच संख्या– टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला

वेन्यू– केनिंग्टन ओवल

तारीख – 31 जुलाई से 4 अगस्त

समय– भारतीय समय के अनुसार, शाम 3:30 बजे

5वें टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल रहूल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की सम्भावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप , जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

ALSO READ: ‘भारत ने हमारे इमोशन्स के साथ… एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई फटकार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...