Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: आकाश दीप के 10 विकेट लेने के बाद भी दुखी हैं आकाश दीप की माँ, कहा “भगवान हमेशा मेरे साथ…

Akash Deep Mother
IND vs ENG: आकाश दीप के 10 विकेट लेने के बाद भी दुखी हैं आकाश दीप की माँ, कहा "भगवान हमेशा मेरे साथ...

Akash Deep: भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने 58 सालों के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड (England Cricket Team) को एजबेस्टन के बर्मिंघम में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का रहा, जिन्होंने दोनों पारियां मिलाकर 400 से अधिक रन बनाए.

वहीं भारतीय टीम (Team India) की जीत में दूसरा सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का रहा था, जिन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटककर इतिहास रच दिया. हालांकि आकाश दीप के इस प्रदर्शन पर उनकी माँ ने खूब तालियां बजाई, लेकिन फिर भी वो दुखी हैं. आइए बताते हैं पूरी बात.

Akash Deep की माँ इस वजह से हैं दुखी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में आकाश दीप (Akash Deep) को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला. आकाश दीप ने इस मैच में 10 विकेट झटका, जिसके बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है, लेकिन आकाश दीप की मां खुश होने के साथ दुखी भी हैं.

आकाश दीप (Akash Deep) की माँ ने अपने दुखी होने का कारण बताते हुए कहा कि

“मेरे लिए गर्व का पल है, मैं हर विकेट पर उसके लिए ताली भी बजा रही थीं. आकाश ने बहुत मेहनत की है यहां तक पहुंचने के लिए. पिता की 2015 में मृत्यु हो गई थी, पैरालिसिस हो गया था. उस वक्त आकाश रणजी खेल रहे थे.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश दीप (Akash Deep) की मां ने कहा कि

“आकाश रोज फोन करता है बहन का हाल लेने के लिए, एक तरफ खुशी का माहौल है एक तरफ दुख है, मेरे साथ भगवान क्या कर रहे हैं. 2015 में छोटी लड़की को बच्चा हुआ शाम को बड़ा बेटा मेरा खत्म हो गया. भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. किस जन्म का कसूर है. खुशी देते हैं साथ में गम भी दे देते हैं. आकाश की अभी शादी नहीं हुई है और वो बहनों को बहुत मानता है.”

Akash Deep ने 10 विकेट लेने के बाद भावुक होकर कही ये बात

आकाश दीप के 10 विकेट लेने के बाद पूरा देश खुश है, क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीम को भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मात्र 271 रनों पर आलआउट कर दिया. इस जीत में आकाश दीप का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. आकाश दीप ने इसके बाद सभी को दुःखी कर दिया.

आकाश दीप ने अपनी बहन अखंड ज्योति को लेकर कहा कि

“उन्होंने (आकाश दीप) यह बात किसी को बताई नहीं. सबसे छुपाकर रखी थी. वह यह कहते हुए भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया. आकाश ने कहा, ‘मेरी बहन कैंसर से लड़ रही है. अब वह ठीक है और स्थिर है लेकिन पिछले दो महीने में उसने काफी कुछ सहा है. मेरे खेल को देखकर वह सबसे ज्यादा खुश होगी. मैं इस मैच और जीत को मेरी बहन को समर्पित करता हूं. बहन यह तुम्हारे लिए परफॉर्मेंस है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तुम्हारा ही चेहरा सामने आ रहा था.”

ALSO READ: “उसके जैसा भाई….आकाश दीप ने इंग्लैंड में 10 विकेट झटक भारत को दिलाई जीत तो कैंसर से जूझ रही बहन ने कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...