भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया से बाहर रखा गया है.
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है, तो वहीं टीम की उपकप्तानी पहली बार अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपा गया है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम देख चयनकर्ताओं के 3 फैसले देख सभी हैरान हैं.
IND vs ENG: अजित अगरकर के इन 3 फैसलों ने सभी को चौंकाया
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अजित अगरकर की अगुवाई में आज टीम इंडिया का ऐलान किया है. अजित अगरकर ने सभी को हैरान करते हुए कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (IND vs ENG) से बाहर रखा गया है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 फैसले जिसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस बेहद हैरान हैं.
1.ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नही मिला मौका
ऋतुराज गायकवाड़ टी20 के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि उन्हें टीम इंडिया से बाहर देखना फैंस को बेहद नागावर गुजर रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाते हैं और भारत में तो वो बतौर ओपनर सबसे घातक हो जाते हैं, ऐसे में उन्हें मौका नही मिलना बेहद शर्मनाक है.
ऋतुराज ने अब तक भारत के लिए 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में लगभग 40 की औसत से 633 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 4 अर्द्धशतक दर्ज हैं, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 नॉटआउट का है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो 66 मैचों की 65 पारियों में 41.75 के औसत से 2380 रन बनाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर आईपीएल में 108 नॉट आउट का है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं.
2.लगातार फ्लॉप शो के बाद अभिषेक शर्मा को मौके क्यों?
अभिषेक शर्मा को जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला है, वो कुछ खास नहीं कर सके हैं, सिर्फ 2 पारियां ऐसी रहीं, जब वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे. अपने करियर के दूसरे ही मैच में उनके बल्ले से शतक निकला तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सीरीज के अंत में 1 अर्द्धशतक लगाया.
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए खेले 12 मैचों की 11 पारियों में 23.27 के मामूली औसत से सिर्फ 256 रन बनाए हैं, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ का औसत 40 के आसपास है, ऐसे में उन्हें अभिषेक शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देना सही फैसला होता.
3.मोहम्मद शमी को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों?
मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गये थे, उसके बाद लगभग 1 सालों से वो टीम इंडिया (IND vs ENG) से दूर हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मौका देना कहां सही है, जब भारत को अगले महीने ही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना है और मोहम्मद शमी का उस समय तक पूरी तरह से फिट होना बेहद जरूरी है.
मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही बयान दिया था कि अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ज्यादा गेंदबाजी करने पर उनके घुटने में सुजन आ जा रही है. ऐसे में जब भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है और वहां मोहम्मद शमी की फिटनेस को साबित किया जा सकता था, तो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऐसा करना कहां तक सही है.