IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. अब शनिवार को भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का ऐलान हो चुका है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाना है जो कोलकाता में होगा, दूसरा 25 को चेन्नई में, 28 को राजकोट में, 31 को पुणे और आखिरी टी20 2 फरवरी को मुंबई में खेला जायेगा. भारत ने अभी तक पिछले कुछ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ ही लगातार टी20 सीरीज पर कब्ज़ा करते आ रही है.
इस बीच टीम इंडिया के ऐलान हुआ लेकिन टीम में कुछ नाम नहीं होने पर हैरत भी ही वही सोशल में मीडिया पर फैंस भड़क उठे है. इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग भी उठने लगी है.
IND vs ENG की टी20 स्क्वाड से इस खिलाड़ी को बाहर करने पर गंभीर पर भड़के फैंस
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 (IND vs ENG) मैच में भारतीय टीम से एक नाम गायब होने पर चर्चा का विषय बन चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर करने पर फैंस भड़क उठे है. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के वापसी के लिए गुहार लगा रहे है. ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने पर इतना ही नहीं गौतम गंभीर पर फैंस आरोप लगा रहे है. बता दें, ऋतुराज के टी20 के आंकड़े बेहद शानदार है और उनको अचानक से पिछले कई सीरीज से बाहर किया गया है. उनको बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भी मौका नहीं दिया गया है.
Ruturaj Gaikwad in his last 7 T20I innings:
Runs: 356
Average: 71.2
Strike Rate: 158.9But because of politics of BCCI & personal grudge of Gambhir with Dhoni, he didn’t selected Ruturaj Gaikwad 💔😣.
WE WANT RUTU BACK #RuturajGaikwad https://t.co/yRKQd8wLbO pic.twitter.com/e9yACLEMlG
— Jason𝕏 (@mahixcavi7) January 11, 2025
कप्तानी का था हकदार टीम से किया बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था और उस सीरीज में उन्होंने शानदार बलालेबजी भी की थी. लेकिन उसके बाद से श्रीलंका के खिलाफ टी20 से बाहर किया गया. फिर ऐसा माने जाने लगा कि बॉर्डर-गावस्कर में भारतीय टीम में बैकअप ओपनर के लिए जायेंगे हालांकी उनको टेस्ट में मौका नहीं मिला. इसके बाद अब टी20 से भी बाहर किया गया है. वह टीम के लिए कई बार कप्तानी भी कर चुके है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए कप्तानी भी किया है.