भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बीते समय बड़ा दर्द दिया है. पहले आईसीसीवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर किया. वही अंतिम मैच में ही जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए थे. अभी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करनी है. अगले महीने 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलना उसके पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे मैच भी खेलना है. जिसके पहले भारतीय टीम को एक से एक झटका लग रहा है. बॉर्डर-गास्कर में हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में भारत जीत हासिल कर आलोचना का जवाब देना चाहेगी.
वही भारत के खिलाफ 5 टी 20 मैच से पहले भारतीय टीम में एक और बड़ा झटका लगा है जो बुमराह के बाद बाद एक और घातक गेंदबाज बाहर हो चुका है.
बुमराह के बाद भारतीय टीम से एक और पेसर बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वनडे और चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का अभी चयन होना है. उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए गेंदबाज आकाशदीप को बड़ा झटका लगा और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच से बाहर हो चुके है. और भारतीय टीम से एक महीने के लिए बाहर हो चुके है. मीडियम पेसर आकाश दीप की चोट के बारे में अब नई रिपोर्ट आई हैं.
क्रिकबज के मुताबिक पीठ दर्द के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहने वाले आकाश दीप तकरीबन एक महीने तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू के एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) जाना होगा. एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर करीब से नजर रखेगी और जरूरी इलाज देगी
आकाशदीप को मिल सकता था मौका
श्म्की की चोट के बाद आकाशदीप को ऑस्ट्रेलिया में मौका मिला था वह 2 टेस्ट मैच भी खेले और 5 विकेट चटकाए हालाँकि उसके बाद वह चोटिल होकर अंतिम मैच से बाहर हो गये और अब रिपोर्ट आ रही 22 साल के गेंदबाज पूरे एक महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. इंग्लंड के खिलाफ वनडे टीम में उनका मौका मिल सकता था. हालाँकि वनडे और टी20 में अभी उनको खेलने का मौका नही मिला है.