भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. पहली पारी के बाद भारतीय टीम (Team India) मैच में काफी पीछे थी. भारतीय टीम ने पहले पारी में सिर्फ 358 रन बनाए थे, जिसके बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) ने भारतीय टीम को परेशान किया और 157.1 ओवर में 669 रन जड़ दिए, जिसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया के पहले 2 विकेट पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को क्रिस वोक्स ने पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि अंत में मैच ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन उसके पहले मैदान पर काफी ड्रामा देखने को मिला.
IND vs ENG: मैदान पर जमकर दिखा ड्रामा
भारतीय टीम जब दूसरे पारी के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस दौरान भारत के तरफ से रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे, ये दोनों ही खिलाड़ी 80 के पार पहुंच चुके थे और भारतीय टीम का स्कोर 386/4 था. वहीं इस दौरान भारत के लिए 15 ओवर और खेलने थे. भारतीय टीम 75 रनों की बढ़त बना चुकी थी, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को मैच यहीं पर ड्रा करने का ऑफर दिया, लेकिन रविंद्र जडेजा ने इनकार कर दिया.
रविंद्र जडेजा इस दौरान 89 रन बना चुके थे, वहीं वाशिंगटन सुंदर 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को हाथ मिलाकर मैच को ड्रा करने का प्रस्ताव दिया, जिसे रविंद्र जडेजा ने मना कर दिया, फिर अंपायर ने आकर इंग्लैंड का प्रस्ताव भारतीय बल्लेबाजो को दिया, लेकिन जडेजा ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिससे बेन स्टोक्स नाराज हो गए.
The entire drama of Ben Stokes himself asking for a draw out of frustration.
All that crying when he himself could have declared early yesterday than he did.#ENGvsIND
pic.twitter.com/TypyVrRHJW— Prateek (@prateek_295) July 27, 2025
IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हुए नाराज
भारतीय टीम (IND vs ENG) के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने जब बेन स्टोक्स का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो इंग्लैंड के कप्तान नाराज हो गए, वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को स्लेज करने लगे. वहीं इस घटना के बाद बेन स्टोक्स ने जानबूझकर खराब गेंदबाजी कराई और जो रूट एवं हैरी ब्रूक से गेंदबाजी कराई, जिन्होंने जानबूझकर ढीली और फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर चौथे छक्के जड़कर दोनों खिलाड़ियों ने अपना शतक पूरा किया.
ऐसा पहला मौका नही है, जब अंग्रेज खिलाड़ी खेल भावना भूल चुके हों, हर खिलाड़ी का सपना होता है कि अगर वो 80 रनों के पार है, तो शतक जड़े, ऐसे में बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का भारत से नाराज होना समझ से परे है. इसके पहले तीसरे टेस्ट में अंग्रेजो ने मैच जीतने के लिए जसप्रीत बुमराह के अंगुली और कंधे पर जानबूझकर गेंद मारी थी, जिससे वो चोटिल हो जाए और डरकर अपना विकेट गंवा दें, जिससे इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर सके.
वहीं चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) की पहली पारी में घातक साबित हो रहे ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स ने पहले चोटिल किया और फिर इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने जानबूझकर उनके पैर पर गेंद मारी एवं रन लेते समय उनके उसी पैर को टारगेट करते हुए गेंद थ्रो किया.