बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड लगभग तय मानी जा रही है. इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत आगरकर कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू भी करा सकते है. आने वाले शेड्यूल में भारत को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच ही खेलना है ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड सभी बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है.
इस लिए भारतीय कोच कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करा सकते है. ताकि उनको बड़ी टीमों के खिलाफ भी उतारा जा सके. भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर टीम को नई तरीके से सजोना चाहते है. वह चाहेंगे टेस्ट में भी आक्रामक खेल दिखाये. इसके इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू करना बेहद जरुरी है.
1. रिंकू सिंह का डेब्यू
भारत को अपना पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. रिंकू सिंह को लोग आईपीएल से जानते होंगे लेकिन उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका दमदार रिकॉर्ड दर्ज है. इस रिकॉर्ड के हिसाब से भारत के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू का नाम सबसे पहला आना चाहिए. उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.70 की औसत और 71.59 के स्ट्राइक रेट से 3173 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने इस दौरान 7 शतक और 20 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन है.
टेस्ट में क्रिकेट में भारत को नंबर 5 पर रिंकू सिंह जैसा घातक बल्लेबाज को उतारना बेहद जरुरी है. टीम इंडिया में ऐसे खूंखार बल्ल्लेबाज की जरुरत है जिसे बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से कम समय में ही तहस नहस कर सकता है.
2. ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू
ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अपने बल्ले से रन निकालने में हमेशा निरंतरता दिखायी है. वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले वाले खूंखार खिलाड़ी साबित हो सकते है. उनको भारत का भविष्य के रूप में हमेशा देखा जाता है. धोनी की टीम चेन्नई सपर किंग्स के कप्तान भी रहे है. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड बहुत ही दमदार है.
29 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.42 की औसत और 55.97 के स्ट्राइक रेट से 2041 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान 6 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 195 है. अगर उनको भारतीय टीम में नंबर 6 की पोजीशन पर खिलाया जाय तो भारत के लिए बहुत खतरनाक साबित होंगे.
3. अर्शदीप सिंह का डेब्यू
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जो 2-2 विश्वकप खेल चुके है अर्शदीप सिंह को अब जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में उतारा जा सकता है. टेस्ट मैच में भारत के लिए वह डेब्यू कर सकते है. वह भारत के लिए बड़े गेम चेंजर साबित होंगे. वह योर्कर फेकने में भी माहिर है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 8 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 12 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 83 विकेट झटके हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे. बता दें, बांग्लादेश के बल्लेबाजो के लिए काल साबित होंगे.