IND vs AUS: स्टार्क को मारा, पैट को मारा, 22 साल के यशस्वी ने कंगारू को जमकर पीटा, टेस्ट में बदल दिया इतिहास, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs AUS: स्टार्क को मारा, पैट को मारा, 22 साल के यशस्वी ने कंगारू को जमकर पीटा, टेस्ट में बदल दिया इतिहास, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का पहला मैच पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है, पर्थ के इस मैदान पर यशस्वी ने इतिहास रच दिया. इस मैच में गेंदबाज का बोलबाला होगा सबके जुबान पर यही थी पहली पारी में हुआ भी. पहले टॉस जीत कर जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ यशस्वी और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे. लेकिन यशस्वी का बल्ला खामोश रहा और शून्य पर आउट हुए.

केएल ने संघर्ष किया. लेकिन वह भी 25 रन ही बना सके और आउट हुए भारत के तरफ नितीश रेड्डी ने 41 रन की पारी खेली. और पूरी भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई.  जवाब में भारत के गेंदबाजो ने भी ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रन पर समेत दिया. जिसमे बड़ी भूमिका जसप्रीत बुमराह की रही.

22 साल के यशस्वी ने कंगारू गेंदबाजी की पिटाई

दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से केएल और यशस्वी ने ओपनिंग के लिए लेकिन इस बार दोनों अंदाज कुछ और ही दिख रहा था. 22 साल के यशस्वी ने पर्थ के तेज पिच वाले मैदान पर शानदार बल्लेबाजी की. यशस्वी के सामने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड का सामना कर रहे थे. वह कही भी रुके नहीं जमकर रनों की बरसात की. पैट को मारा, स्टार्क को 100 मीटर छक्का मारा. भारत ने पूरे दिन खेल लिए बिना विकेट गंवाए. इस मैच में केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने भी क्लासिकल शॉट खेले.

यशस्वी ने दूसरे दिन नाबाद 90 रन बनाकर खेलते रहे. 90 रन की इस पारी में 7 चौका 2 छक्का लगाया. यशस्वी भारत के अगले स्टार है वह महज 10 रन दुसर है अपने शतक से वही केएल राहुल भी 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे है. दोनों ने भारत को जीत की ओर ले जा रहे है.

यशस्वी ने बना दिया रिकॉर्ड

यशस्वी इस समय भारत के परमानेंट ओपनर बन चुके है. वह 22 साल के उम्र में कर एक पारी में नया इतिहास रच रहे है. यशस्वी ने इस मैच में दूसरा सिक्स जमाकर टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल दिया. अब जायसवाल एक कैलेंडर साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के नंबर एक बैटर बन चुके हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया. भारत के युवा बल्लेबाज ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.

ALSO READ:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बुरी खबर, संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन का दोषी पाया गया भारतीय आलराउंडर, बैन का खतरा!