भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. टीम इंडिया इस समय कप्तान जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन मैच में बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम इस मैच में जीत के करीब है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से सीरीज जीतनी होगी.
हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी पर बैन का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि ये भारतीय आलराउंडर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया है.
बीसीसीआई ने इन 3 खिलाड़ियों को पाया संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी
बीसीसीआई को भारत के 3 खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर संदेह था, जिसके बाद इन्हें अब संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो
”मनीष पांडे (केएससीए, 157) और श्रीजित कृष्णन (केएससीए, 281) पर गेंदबाजी का प्रतिबंध लगाया गया, जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा संदेहास्पद गेंदबाजी लिस्ट में शामिल हैं. सौरभ दुबे (344, वीसीए) और केसी करियप्पा (381, सीएएम) भी शक के दायरे में हैं.”
आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी ने किया दीपक हुड्डा को रिलीज
आईपीएल 2022 में गौतम गंभीर ने दीपक हुड्डा को मेगा ऑक्शन में खरीद कर लखनऊ सुपर जायंटस की टीम में शामिल किया था. इस दौरान इस खिलाड़ी को 3 सीजन खेलने का मौका मिला. इस दौरान दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए पहले सीजन में 15 मैच खेले और 451 रन बनाए, वहीं आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटका.
वहीं आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने 12 मैचों में 84 रन बनाए, तो वहीं आईपीएल 2024 में दीपक हुड्डा ने 145 रन बनाए. वहीं इन दोनों सीजन में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नही मिला.
दीपक हुड्डा का कैसा रहा है आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
आईपीएल में दीपक हुड्डा के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक वो 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं, इस दौरान दीपक हुड्डा ने 118 मैचों की 96 पारियों में 18.31 के औसत और 129.53 के औसत से 1465 रन बनाए हैं, तो वहीं 33 पारियों में उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं.
दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे मैच और 21 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान 10 वनडे मैचों की 7 पारियों में 25.50 और 80.95 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 33 रनों का है.
वहीं बात करें अगर उनके टी20 करियर की तो 21 टी20 मैचों की 17 पारियों में 368 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रनों का है. टी20 में उनके बल्ले से 30.66 के औसत और लगभग 147 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं.