Gautam Gambhir Team India

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में है और इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में 4 में से 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. इसके अलावा भारतीय टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है, ड्रा मैच भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में था, लेकिन बारिश की वजह से वो मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

भारतीय टीम के साथ ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी सवालों के घेरे में हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मैच के साथ ही गौतम गंभीर की भी टीम इंडिया से छुट्टी होने वाली है.

Gautam Gambhir की जगह ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच

पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शर्मनाक हार का सामना टीम इंडिया को अपने घर में करना पड़ा, इस दौरान भारतीय टीम 12 सालों बाद घर में कोई सीरीज हारी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, ऐसे में अब रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर की टेस्ट टीम से छुट्टी होने वाली है और किसी और को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी बीसीसीआई की तरफ से नही आई है.

वीवीएस लक्ष्मण थे टीम इंडिया का कोच बनने की पहली पसंद

बीसीसीआई ने कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली थी, इस दौरान कई दिग्गजों ने आवेदन किया था. बीसीसीआई ने इस दौरान कुछ लोगों को सेलेक्ट किया था, लेकिन कोई भी तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का कोच नही बनना चाहता था, ऐसे में अंत में बीसीसीआई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच बनाया.

हालांकि इस दौरान भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी, तो घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी भारत का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था.

टाइम्स नाउ ने पीटीआई के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का कोच बनाने की वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद थे, लेकिन वो तीनो फ़ॉर्मेट में कोच नही बनना चाहते थे और यही वजह है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की तरफ रुख किया. अब बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें टेस्ट टीम का कोच बनाना चाहती है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी.

ALSO READ: अगर विराट कोहली दोबारा बने टेस्ट टीम के कप्तान तो टीम इंडिया में फिर होगी इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों की वापसी