Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. यही वजह है कि अब तक 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ चुकी है. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया को 3 मैचों में 2 में शिकस्त झेलना पड़ा, तो वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ.
इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5वें टेस्ट मैच से खुद को दूर रखा है, अब खबर आ रही है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) से एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की वापसी के साथ ही 3 मैच विनर खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
Virat Kohli बने टीम इंडिया के कप्तान तो इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान बनते हैं, तो कुछ खिलाड़ियों की सालों बाद एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी में मैच विनर हुआ करते थे.
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अंतिम मैच भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में खेला था, उसके बाद से अब तक वो टीम इंडिया के लिए कोई मैच नही खेल सके हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर में 103 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर दोबारा टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं, तो इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. विराट कोहली की कप्तानी में वो भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी थे, जो मिडिल ऑर्डर में विकेट रोककर रखते थे.
अजिंक्य रहाणे
चेतेश्वर पुजारा की तरह अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान हुआ करते थे, अजिंक्य रहाणे ने कई मौको पर टीम इंडिया को मैच जिताए हैं. पिछले बार अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में चोटिल खिलाड़ियों के साथ भी ऑस्ट्रेलिया के शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की थी.
ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गये 12 मैचों में 42.09 की औसत से 884 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
उमेश यादव
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा उमेश यादव भी विराट कोहली के पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं. उमेश यादव में टीम इंडिया को कई मौको पर अपनी गेंद से जीत दिलाई है. विराट कोहली अगर टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं, तो वो उमेश यादव को बैक करेंगे और उनकी टीम इंडिया में वापसी करायेंगे.
उमेश यादव टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. उमेश ने अपने क्रिकेट करियर में 57 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.51 की इकॉनमी से 170 विकेट लिए हैं.