Virat Kohli with Umpire

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जा रहा है, जहां एक बार फिर खराब अंपायरिंग शक के घेरे में आ गई है, टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर जब से गई है, लगातार भारतीय टीम के साथ अंपायर्स का सौतेला रवैया देखने को मिल रहा है. इसकी शुरुआत पहले 2 अनऑफिसियल टेस्ट मैच से हुई थी.

हद तो तब हो गई, जब जिस तरह से केएल राहुल (KL Rahul) को आउट करार दिया गया था, उसी तरह की स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को नॉट आउट करार दिया गया, जिसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्सा हुए और उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली है.

मिचेल मार्श का नॉट आउट देना Team India को नही आया पसंद

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक विवादित निर्णय अंपायर्स की तरफ से देखने को मिला, जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो उस दौरान मिचेल मार्श उन पर हावी होने की कोशिस कर रहे थे, इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया पारी के 58वें ओवर के दौरान मिचेल मार्श ने आगे निकलकर अश्विन को खेलने की कोशिस की.

हालांकि इसी दौरान एक गेंद निकलकर मिचेल मार्श के पैड पर लगी और भारतीय टीम ने अपील किया, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नकार दिया फिर टीम इंडिया (Team India) ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया, रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी है और उसके बाद बल्ले से टकराई है, लेकिन थर्ड अंपायर ने कहा कि उन्हें कुछ साफ समझ नही आ रहा है इसीलिए मैदानी अंपायर का फैसला ही सही फैसला है.

इसके बाद मैदानी अंपायर ने इस रिव्यू को नकारा और मिचेल मार्श को नॉट आउट दिया गया. अम्पायर्स का ये फैसला भारतीय टीम (Team India) को पसंद नही आया और विराट कोहली ने तुरंत इसका विरोध किया.

अंपायर से जा भिड़े विराट कोहली और अश्विन

स्निको मीटर में साफ दिख रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी है, जिसके बाद विराट कोहली मैदानी अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें अपना फैसला बदलने को कहा. विराट कोहली ने कहा कि स्निको मीटर में साफ स्पाइक दिख रहा है और साफ पता चल रहा है कि गेंद पहले पैड पर लगी है. हालांकि मैदानी अंपायर ने अपनी असमर्थता जाहिर किया और फैसला बदलने से साफ इनकार कर दिया.

इसके बाद अंपायर के इस फैसले से विराट कोहली और अश्विन काफी नाराज दिखे. हालांकि इससे पहले केएल राहुल के साथ भारतीय (Team India) पारी के 23वें ओवर में केएल राहुल को इसी तरह से आउट दिया गया था. 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क के केएल राहुल ने शॉट खेला, लेकिन गेंद बिना उनके बल्ले से टकराए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में चली गई, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील किया और मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया, जिसमे बैक कैमरे में दिख रहा था कि गेंद बल्ले से पास हो रही है, लेकिन दोनों के बीच गैप है, वहीं स्निको मीटर में स्पाइक दिख रहा था, जो फ्रंट कैमरे से देखने पर साफ पता चल रहा था कि बल्ला और पैड के टकराने की वजह से है, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया और केएल राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा था.

ALSO  READ: मिचेल स्टार्क को दिन में तारे दिखाने के बाद नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई देगी 1 करोड़ रूपये, ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा ‘इनाम’