Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS AUS: टॉस हारते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल जीतने वाला बयान, ऑस्ट्रेलिया ने बदल दी टीम, ‘मैक्सवेल, जम्पा…’

ऑस्ट्रेलियाIND VS AUS: टॉस हारते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल जीतने वाला बयान, ऑस्ट्रेलिया ने बदल दी टीम, 'मैक्सवेल, जम्पा...'

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच की शुरुत हो चुकी है. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान दोनों टॉस के लिए मैदान में उतरे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और एक बार फिर भारत ने टॉस गंवा दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. बता दें, सीरीज में पहला मैच रद्द होने के बाद 1-1 से बराबरी पर सीरीज चल रही है. ऐसे में यह मैच बेहद अहम हो जाती है दोनों टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने इस मैच में टीम बदल दी है और मजबूती है साथ उतरे है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया ने बदल दी टीम

भात के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाले ऐसे में उन्होंने टॉस के बाद मैच के बारे में कुछ बात कही है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया वह टीम में बिना बदलाव के उतरेंगे. कप्तान सूर्यकुमार याव ने कहा कि,

“द्विपक्षीय मैच इसीलिए खेलते हैं, खुद को चुनौती देते हैं और यह एक खूबसूरत स्टेडियम है, खेलने के लिए सब कुछ है। तैयारी अच्छी रही है। हमें एक दिन की छुट्टी मिली थी, कल अच्छा अभ्यास सत्र हुआ, यह उपमहाद्वीपीय विकेट जैसा लग रहा है, बाद में यह धीमा हो सकता है, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। यह भारतीय परिस्थितियों जैसा ही लग रहा है, बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करें और हम इस चुनौती को स्वीकार करना चाहते हैं। हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं”

मैक्सवेल ने टीम बदलते हुए बताया कि, 

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम यहां ज्यादा नहीं खेलते. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, हम सतह के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे. यह शानदार है, पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच खत्म हो गए हैं, दोनों टीमें उत्साहित होंगी। हमने चार बदलाव किए हैं – ज़म्पा, मैक्सवेल, फिलिप और ड्वारशुइस, चार अन्य खिलाड़ियों की जगह”

चौथे टी20 में दोनों टीम की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा

ALSO READ:Team India की चौथे टी20 में जीत है पक्की, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा टॉस के वक्त मिचेल मार्श से हुआ है बड़ा ब्लंडर

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...