IND vs AUS Gautam Gambhir

IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहला मुकाबला जीत कर भारत के पास इस सीरीज में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था लेकिन दूसरा मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने इसे बराबर कर दिया.

14 दिसंबर से गाबा में इस सीरीज (IND vs AUS) का तीसरा मुकाबला होना है जिसमें मैनेजमेंट को जरूर बदलाव करना होगा क्योंकि एक हार भी अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर सकती हैं. इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो मैनेजमेंट पर बोझ बने हुए हैं और उन्हें बाहर करना काफी जरूरी है.

IND vs AUS: इस खिलाड़ी का बाहर होना तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में जो तीसरा टेस्ट मैच होना है, उससे पहले मैनेजमेंट को बहुत बड़ा बदलाव करना होगा और दूसरे टेस्ट में शामिल किए गए रवीचंद्रन अश्विन को बाहर किया जा सकता है. आपको बता दें कि जब पहले मैच में बुमराह ने कप्तानी की थी तो अश्विन को मौका नहीं दिया था, लेकिन रोहित शर्मा की वापसी पर अश्विन को दूसरे टेस्ट में चांस दिया गया लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए.

जब भारत को विकेट की जरूरत थी, तब उन्हें सफलता नहीं मिली जिस कारण 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यही वजह है कि इस खिलाड़ी को बाहर कर ऐसे धुरंधर खिलाड़ी को शामिल करना होगा जो कंगारूओं के खिलाफ विकेट लेने की काबिलियत रखता हो.

आपको बता दें कि बाकी के बचे तीन टेस्ट मैच (IND vs AUS) में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का पिच पर खड़े रहना काफी ज्यादा मायने रखता है जिससे बाकी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलता है.

तीसरे टेस्ट IND vs AUS के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/ रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप.

ALSO READ: यशस्वी जायसवाल की अनुशासनहीनता से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा, होटल में ही छोड़कर चली गई टीम इंडिया