IND vs AUS: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में चल रहा है. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज करो या मरो जैसा है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो किसी भी तरह से यह सीरीज (IND vs AUS) जीतना होगा.
इसके अलावा कई खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होने जा रही है जिसमें भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही नहीं बल्कि कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिनके फैंस को यह जानकर जोरदार झटका लग सकता है.
IND vs AUS: मिशेल स्टार्क
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम शामिल है जिन्होंने पहले ही इस बात को लेकर हिंट दे दिया है कि वह कुछ समय के बाद क्रिकेट के एक फॉर्मेट को छोड़ देंगे.
इसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. अभी तक मिशेल स्टार्क ने 91 टेस्ट मैच की 173 पारियों में 367 विकेट लिए हैं. वहीं 15 बार एक पारी में 5 विकेट हाँल लेने का काम किया है.
स्टीव स्मिथ
लगातार खराब फार्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मे अब पहले की तरह आग नजर नहीं आ रही है. उन्हें मैदान में रन बनाने के लिए काफी ज्यादा चुनौती झेलनी पड़ रही है, जिस कारण यह माना जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS)के बाद स्टीव स्मिथ भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस साल स्मिथ ने पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 213 रन बनाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
यह टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ के बाद सबसे बेस्ट माना जाता है, लेकिन लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण अब मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज में इन्हें मौका नहीं मिला तो अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. पुजारा ने 103 टेस्ट मैच में 19 शतक और 35 अर्ध शतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे
चेतेश्वर पुजारा के बाद टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में शामिल है जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से हर फॉर्मेट से दूर नजर आ रहे हैं.
जिस तरह मैनेजमेंट युवा और नई प्रतिभा के खिलाड़ियों को मौका दे रही है ऐसे में रहाणे का टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 85 मैच में 12 शतक और 26 अर्ध शतक की मदद से 5077 रन बनाए हैं.