IND vs AUS Team India playing 11

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीत कर बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है जिसमें माना जा रहा है की टीम इंडिया के दो खूंखार खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर ऑस्ट्रेलिया का पूरा खेल बिगाड़ सकते हैं.

टीम इंडिया इस सीरीज (IND vs AUS) को जीतने के लिए इसलिए एडी़ चोटी का जोर लगा रही है क्योंकि यही से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रूप रेखा तय होगी.

IND vs AUS: इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह रोहित शर्मा और शुभमन गिल है. यह दोनों ही खिलाड़ी पर्थ में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. एक तरफ रोहित शर्मा मुंबई में थे वहीं दूसरी ओर गिल चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा की तो वापसी दूसरे मैच में तय है लेकिन शुभमन गिल को लेकर अभी पूरी तरह से तय नहीं है कि वह खेल पाएंगे या नहीं.

उन्होंने वार्म अप मैच में 50 रनों की पारी खेली थी जिसके चलते एक बार फिर एडिलेड टेस्ट में तीन नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया था, जहां दूसरी पारी में दोनों के बीच 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई.

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात का ऐलान नहीं हुआ है.

दूसरे टेस्ट IND vs AUS के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, 148 रन बनाने के बाद दूसरे टेस्ट से होगा बाहर