IND vs AUS Rohit Harshit Playing 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है, पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जायेगा, जो टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.

भारतीय टीम (Team India) इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 3 बड़े बदलाव कर सकती है. इस बदलाव में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ मैचों से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

IND vs AUS: Rohit Sharma का बाहर होना तय, ये खिलाड़ी लेगा जगह

भारतीय टीम (IND vs AUS) के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नही थे, ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल ने पारी की शुरुआत किया. इसके बाद रोहित शर्मा जब दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा बने, तो उन्होंने ओपनिंग की जगह टीम हित में कुर्बान किया और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 रनों की पारी खेली. वहीं पिछले काफी समय से वो फॉर्म में नजर नही आ रहे हैं. रोहित शर्मा के पिछले 12 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3 और 6 रन बनाए हैं.

पिछली 12 पारियों में वो सिर्फ एक अर्द्धशतक लगा सके हैं, तो वहीं 3 बार सिर्फ 10 से अधिक स्कोर बना सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का पिछले 6 मैचों में खराब प्रदर्शन उन्हें टीम हित में अपनी जगह छोड़ने को मजबूर कर सकता है. अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो एक बार फिर ध्रुव जुरेल को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, तो टीम की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के हाथो में आ सकती है.

IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा भी हो सकते हैं बाहर

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही वाशिंगटन सुंदर को बाहर करके रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया था. रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट मैच में कुछ खास नही कर सके, उन्होंने बल्ले से दोनों पारियों में क्रमश: 22 और 7 रनों की पारी खेली. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 53 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले.

इसके बाद दूसरी पारी (IND vs AUS) में भी वो बल्ले से कुछ खास नही कर सके, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3.2 ओवर में जीत हासिल कर लिया, जिसमे 1 ओवर जसप्रीत बुमराह, 1 ओवर नीतीश राणा और 1.2 ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला, तो अश्विन को गेंदबाजी का मौका नही मिला. रविचंद्रन अश्विन का तीसरे टेस्ट से बाहर होना तय है, एक बार फिर उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है.

इसके अलावा टीम मैनेजमेंट गेंदबाजी में भी 1 बदलाव कर सकता है और हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है, पिछले 2 मैचों की 4 पारियों में हर्षित राणा बल्ले से कुछ खास नही कर सके हैं, तो गेंदबाजी में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके थे, लेकिन उसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ खास नही कर सके.

IND vs AUS: ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पर पड़ी दोहरी मार, जसप्रीत बुमराह हो गये हैं चोटिल? तीसरा टेस्ट खेलना मुश्किल