भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा जाना है जिसमे महज 2 दिन ही बचा हुआ है. उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. गौतम गंभीर को पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन फिक्स करने में ही बेहद ही सिरदर्द बना हुआ है. गंभीर को अब ओपनिंग और मिडिल आर्डर में किसे खिलाना है यह अभी फिक्स नहीं हो रहा है. विराट कोहली और यशस्वी को छोड़कर किसी का स्थान तय नहीं है. इसी बीच एक बड़ी खबर है आ रही है BCCI ने टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों की एंट्री कराई है.
BCCI ने अचानक इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में कराई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 22 नवम्बर को पर्थ में खेलेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम से गिल और रोहित बाहर हो चुके है. इसी बीच BCCI ने शुभमन गिल की जगह देवदत्त पद्दिकल को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है. बता दें देवदत्त ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए बढ़िया प्रदर्शन किया था जिसके बाद पहले BCCI ने ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया था. अब उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में भी शामिल करने का ऐलान कर दिया है. बता दें, धवन जैसे बाए हाथ के देवदत्त टीम में शामिल किये है.
भारत से इस गेंदबाज को अचानक बुलाया ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में यश दयाल की एंट्री कराई गयी है. दरअसल उनका टीम में चयन नहीं हुआ था लेकिन अब उनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. मोहम्मद शमी के नाम पर चर्चा था लेकिन अभी वह और मैच खेलकर आपने आप को साबित करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पद्दिकल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल