टी20 में विश्वकप के जीतने के बाद भारत ने एशिया कप पर भी कब्ज़ा कर लिया है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है जो इसी महीने में शुरू होगी. एशिया कप के बाद भारत अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है हालाँकि एशिया कप के 4 खिलाड़ी ही इस सीरीज में हिस्सा है. वही एशिया कप की टी20 स्क्वाड वाले खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में किनको मौका मिल सकता आइये जानते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जायेगा. 31 , 2, 6 और 8 नवम्बर को अगला 4 मुकाबला खेला जायेगा.
सूर्या कप्तान, अभिषेक-यशस्वी की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान कौन रहेंगे या फाइनल है भले ही सूर्यकुमार यादव ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया हो. लेकिन उनको अभी मौका मिलना पक्का है. सूर्या की प्रदर्शन की बात करे तो उनका प्रदर्शन गिरता जा रहा है हालाँकि भारतीय टीम के लिए अभी भी वह बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुभमन गिल आराम दिया जा सकता है ऐसे में ओपनिंग के लिए यशस्वी की टी20 सीरीज में एंट्री हो सकती है. वही अभिषेक शर्मा का चयन पक्का ही है. वह बेहतरीन फॉर्म एशिया कप में दिखा चुके है. ऑस्ट्रेलिया में अभिषेक और यशस्वी ओपनिंग के लिए मौका मिलना तय लग रहा है.
टी20 सीरीज में इन खिलाड़ी की वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. उन्होंने टेस्ट से ब्रेक ले लिया है और BCCI से लिमिटेड ओवर के लिए उपलब्धता के लिए बता चुके है. श्रेयस ने वाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अभी इंडिया ए के लिए वनडे में शतक जड़ चुके है. ऐसे में वह अब टी20 में भी खेलते नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी में बुमराह को आराम देकर कुछ गेंदबाज की वापसी कारयी जा सकती है. मयंक यादव जो अब फिट बताये जा रहे है वह टी20 में वापसी कर सकते हैं .
ऑस्टेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती