TEAM INDIA UPDATED SQUAD IND vs AUS

IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0, की शानदार बढ़त बना ली है. वही 6 से 10 दिसंबर तक अब एडिलेड में दूसरा टेस्ट (IND vs AUS) मैच खेला जाएगा जहां इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के एक धुरंधर खिलाड़ी ने भारत को जोरदार झटका दिया है.

इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही उन्होंने अपने आप को चोटिल कर लिया जहां उम्मीद थी कि वह दूसरे मैच में शामिल होंगे लेकिन उनकी फिटनेस देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह मैदान पर खेलने के लिए तैयार है.

IND vs AUS: इस खिलाड़ी ने दिया भारत को झटका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह शुभमन गिल है जिन्हें पर्थ टेस्ट से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है लेकिन अभी भी वह पूरी तरह फिट नहीं है. अगर वह टीम में शामिल नहीं होते हैं तो दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में ध्रुव जुडे़ल या फिर देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक के साथ मैनेजमेंट आगे जा सकती है.

अभी शुभमन गिल को चोट के बाद 10 से 14 दिन आराम करने की सलाह दी गई है. आपको बता दे कि भारत के पूर्व सिलेक्टर जतिन परांजपे ने यह पहले ही कह दिया था कि गिल को अपनी चोट के कारण 2 से 3 टेस्ट में से बाहर रहना पड़ेगा, क्योंकि अंगूठे की चोट को ठीक होने में 2 से 4 सप्ताह का समय लगता है इसलिए उनके बाहर रहने पर कोई हैरानी की बात नहीं है.

टेस्ट क्रिकेट में शानदार है अनुभव

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद देखा जा रहा है कि टेस्ट फॉर्मेट में गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा रहा है और अभी तक वह 24 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें 119 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है.

शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 1800 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है. ऑल ओवर टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन का है.

यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी का होना काफी जरूरी है लेकिन सारी बातें फिटनेस पर निर्भर करती है.

ALSO READ: WTC Final: भारत की ये एक गलती… और हाथ से निकल जाएगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, जानिए कैसा है फाइनल का पूरा समीकरण