WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत

WTC Final: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है जहां टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन अभी भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले तक पहुंचाने के लिए भारत को और भी मेहनत करनी होगी, क्योंकि अभी भी पूरी तरह से नतीजे भारत के पक्ष में नहीं है.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाकी जो बचे मुकाबले हैं, उसमें न केवल भारत को जीत हासिल करनी होगी बल्कि एक हार से भी टीम इंडिया का पूरा समीकरण बिगड़ सकता है और भारत को चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की ओर से बाहर कर सकता है. दूसरी हैरानी की बात यह है कि भारत को इस वक्त दुनिया के कई बड़ी टीमों से भी टक्कर मिल रही है जिस कारण टीम के ऊपर और भी ज्यादा दबाव है.

WTC Final: ये है पूरा समीकरण

टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर का ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार और मुकाबले खेलने हैं. भारत का मौजूदा अंक 61.11 है. अगर वह सभी चार मैच जीत लेती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में 69.30 अंक तक पहुंच जाएगी और यहां पर भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का टिकट पक्का हो जाएगा, लेकिन भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मुकाबला इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि यह सारे मैच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले हैं.

वहीं दूसरी ओर अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम को अभी 6 मैच खेलने हैं. चार उसे भारत के खिलाफ अपने घर में और दो मैच श्रीलंका में खेलने हैं. अगर यह सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तो वह 71.20 अंक तक पहुंच जाएगा और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने का मौका है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 57.69 पॉइंट है.

इन टीमों से भी भारत को रहना होगा सावधान

इसके अलावा देखा जाए तो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी इस वक्त मुसीबत बनी हुई है जो उन्हें कांटे की टक्कर दे रही है. अगर श्रीलंका टीम की बात करें तो इस टीम के पास 55.56 अंक है जिसे 4 मैच और खेलने हैं. यह दो मैच ऑस्ट्रेलिया और दो मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

अगर यह टीम सभी मैच में जीत जाती है तो उसके 69.23 अंक होंगे. इसके बाद वह टीम इंडिया से आगे निकलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) तक पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम को भी तीन और मैच खेलने हैं और यह सभी उसे इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेलने हैं. अगर वह पॉइंट टेबल में अधिकतम 64.12 अंक तक पहुंच जाता है तो भी उनके लिए इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है.

इस वक्त टीम इंडिया को अगर किसी से सबसे ज्यादा खतरा है तो वह साउथ अफ्रीका की टीम है. इस टीम को दो मैच श्रीलंका और दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेलने हैं. अगर यह टीम सभी मैच जीत जाती है तो उसके 69.44 अंक हो जाएंगे जो भारत के अंक से अधिक है.

ALSO READ: कोहली के कप्तानी में किया डेब्यू, रोहित की कप्तानी में नहीं मिला मौका तो दूसरे देश से खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान