IND vs AUS: आज 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की महिला टीम के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना 7 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है, ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी काफी मजबूत मानी जा रही है.
हालांकि इस सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में खेले बिना ही बाहर होना पड़ सकता है. दरअसल नवी मुंबई का मौसम भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है, इसके पहले टीम इंडिया का पिछला मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो चूका है.
IND vs AUS: अगले 2 दिन कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं. मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. वहीं रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने की पूरी सम्भावना है. साउथ कोंकण में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 से 72 घंटे के बीच मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. एक्यूवेदर के मुताबिक, बुधवार को नवी मुंबई में पूरे दिन 60% से ज्यादा बारिश की संभावना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज मैच के दौरान 20–25% बारिश की उम्मीद है, ऐसे में मैच के दौरान रुक-रुक कर बारिश होने की सम्भावना है. ऐसे में ये तय है कि आज का मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहेगा. हालांकि इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है, लेकिन इस दिन करीब 80% बारिश की संभावना है. ऐसे में ये साफ है कि अगर आज मैच नही हुआ तो कल मैच नही हो सकेगा.
Massive Cloud bands South West of Mumbai. Expect rainy midnight. Next 24 hours Heavy Rains expected⛈️⛈️#MumbaiRains pic.twitter.com/cT1aHIGAUv
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) October 29, 2025
IND vs AUS: रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो कौन सी टीम खेलेगी फाइनल
आईसीसी के नियम के अनुसार अगर दोनों दिन मैच नही हो सका तो जो भी टीम लीग मैचों में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होगी वो बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 में से 6 मैच जीतकर और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद 13 अंको के साथ टॉप पर है.
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया का 7 में से 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, वहीं बाकी के 3 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के 7 पॉइंट्स हैं. ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से मैच नही हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बना लेगी और टीम इंडिया बिना खेले ही बाहर हो जाएगी.
