Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS AUS: रोहित-विराट की वापसी, गिल को आराम, केएल की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND VS AUS: रोहित-विराट की वापसी, गिल को आराम, केएल की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND VS AUS: रोहित-विराट की वापसी, गिल को आराम, केएल की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND VS AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा पर जाना है हाल ही में इसके लिए जमकर फिटनेस टेस्ट भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ना सिर्फ वनडे बल्कि टी20 सीरीज भी खेलनी है. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी इस सीरीज (IND VS AUS) पर ही टिकी हुई है. वनडे मैच अब कम ही खेला जा रहा है. हालाँकि भारत को 2027 वनडे विश्वकप खेलना है जिसके लिए इन खिलाड़ियों का फिट होना बेहद अहम है. इसी क्रम में रविवार को वनडे कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां उनका फिटनेस टेस्ट हुआ. और मीडिया के अनुसार रोहित ने आसानी से इसे पास भी कर लिया है.

रोहित-विराट की वापसी

फिटनेस टेस्ट दे चुके रोहित शर्मा ने बहुत आसानी से पास कर लिया उनको फिटनेस स्कोर भी बेहतरीन था. हालाँकि विराट कोहली भी जल्द ही फिटनेस टेस्ट पास करेंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND VS AUS) शुरू होने में अब महज 50 दिन बचे हुए. इसलिए यह खिलाड़ी अपने तैयारी में जुट चुके है. ऐसे में यह साफ़ है रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन पक्का है. रोहित-विराट की इस सीरीज (IND VS AUS) में दम दार वापसी होनी है. बता दें, रोहित शर्मा-विराट के टेस्ट संन्यास के बाद से अब तक मैदान में फैंस इतंजार कर रहे है. जो अक्टूबर में खत्म होगा.

गिल को आराम, केएल की एंट्री

भारत के टेस्ट कप्तान बनाये जाने पर शुभमन गिल का शेड्यूल बेहद व्यस्त हो चुका है है. शुभमन गिल को अब एशिया कप में टी20 फोर्मेट में भी उपकप्तान बनाया गया है. गिल का टेस्ट लेकर टी20 में खेल रहे है. ऐसे में शुभमन को ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND VS AUS) पर आराम दिया जा सकता है. दरअसल इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलनी है. इसलिए वह आराम करते नजर आयेंगे. वही इस मैच में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. और उनका केएल का खेलना भी पक्का है.

IND VS AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:LA 2028 Olympics के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये खिलाड़ी भरेंगे USA की उड़ान

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...