Rohit Sharma
IND vs AUS: बड़ा ऐलान! रोहित शर्मा खेलेंगे सिर्फ वनडे क्रिकेट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद लेंगे संन्यास?

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार मिली. भारतीय टीम इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ 3-0 हार मिली. टीम इंडिया का घर में यह हार सबसे बड़ा दाग बन चुका है. भारत को WTC फाइनल के लिए भी कठिन रास्ता हो चुका है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 5 टेस्ट मैच में 4 मैच हर हाल में जीतना होगा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के धरती पार ऐसा होना आसान नहीं दिखता है. वही अगर भारतीय टीम WTC फाइनल से बाहर होती है तो टीम और कोच पर बड़ा एक्शन भी होगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ही कई सीनियर खिलाड़ी का आखिरी सीरीज साबित हो सकता है. इसी बीच एक बड़ा ऐलान हो चुका है.

रोहित शर्मा लेंगे टेस्ट से संन्यास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करे तो उन्होंने हाल ही में टी20 से संन्यास ले लिया है. अब रोहित का आखिरी पड़ाव पर पहुंच कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाहेंगे. उनकी उम्र भी अब 37 साल हो चुकी है. अगर भारतीय टीम उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया मे सीरीज हारती है तो WTC फाइनल से बाहर हो जायेंगे. वही अब एक दिग्गज उनके संन्यास का ऐलान भी कर दिया है.

बता दें, रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से अब उनकी कप्तानी छोड़ने का सवाल उठ रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित के संन्यास को लेकर बड़ी बात बोली है.

टेस्ट से संन्यास लेकर खेलेंगे सिर्फ वनडे

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रहे श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,

‘भारतीय टीम को अब आगे की प्लानिंग करनी होगी. अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह सिर्फ वनडे खेलेंगे. वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है. वह अब जवान नहीं रहे’.

ऐसे में अगर 5 मैच की सीरीज में भी रोहित का बल्ला नहीं चलता है तो रोहित शर्मा पर यह दबाव आ जायेगा वह टेस्ट से संन्यास और कप्तानी छोड़ दे.

ALSO READ:IND vs AUS: सरफराज बाहर, साईं सुदर्शन-देवदत्त पाडिक्कल को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल