Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2025 में शानदार प्रर्दशन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, इंग्लैंड दौरे के लिए किए गए टीम इंडिया में शामिल

IPL 2025 में शानदार प्रर्दशन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, इंग्लैंड दौरे के लिए किए गए टीम इंडिया में शामिल
IPL 2025 में शानदार प्रर्दशन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, इंग्लैंड दौरे के लिए किए गए टीम इंडिया में शामिल

आईपीएल(IPL) के इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन किया है, उनके प्रर्दशन के दम पर ही उनका टीम में डेब्यू तय माना जा रहा है. इस लिस्ट में कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जिन्हें आईपीएल (IPL) में प्रर्दशन के आधार पर टीम में मौका मिलना तय माना जा रहा है. आज इस आर्टिकल में हम उन चार खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो टीम में डेब्यू कर सकते हैं.

IPL के दम पर टीम में डेब्यू के लिए तैयार हैं ये तीन खिलाड़ीः 

खलील अहमदः

खलील अहमद ने आईपीएल (IPL) 2025 में नई गेंद से सभी को प्रभावित किया है, वो शुरूआती ओवरों में विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में रोहित शर्मा को शून्य पर आउट किया था. शुरूआती मैचों में वो पर्पल कैप की दौड़ में शामिल थे. लेकिन इसके बाद वो पिछड़ते चले गए लेकिन उनको गेंदबाजी के दम पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

अंशुल कंबोजः

अंशुल कंबोज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा था. साल 2024 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण किया था. यहां पर उनको तीन मैचों में खेलने का मौका मिला और वो 2 विकेट लेने में सफल रहें. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलते हुए विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे में इंडिया ए में जगह मिली है.

साईं सुदर्शनः

साईं सुदर्शन ने इस बार के सीजन में धमाल मचाया है. ऐसे में वो गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. 12 मैचों में 56.09 की शानदार औसत से 617 रन बनाए हैं और उनके सिर पर औरेंज कैप है. वो इस बार के सीजन में औरेंज कैप जीत भी सकते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना तय माना जा रहा है. वो टीम के तीनों फार्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल बाहर, रोहित के जगह नया कप्तान, England के खिलाफ भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी फाइनल