ravindra jadeja press conference

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 295 रनों से जीता था.

इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच और फिर तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस दौरान एडिलेड और गाबा में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था, जो भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पसंद नही आया और उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पर अपना गुस्सा निकाला है.

टॉप ऑर्डर के रन न बनाने पर क्या बोले Ravindra Jadeja

भारतीय टीम गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद मेलबर्न पहुंच चुकी है, जहां दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने कल मेलबर्न में अभ्यास में हिस्सा लिया और इसके बाद टीम इंडिया के आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया.

इस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर (यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली) के रन न बनाने को लेकर कहा कि

“जब भी आप हर से बाहर यानि विदेशी दौरों पर खेलते हैं, तो टॉप आर्डर का रन बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो लोवर आर्डर पर काफी दबाव आ जाता है. उम्मीद है आने वाले मैच में सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम इंडिया बढ़िया खेलेगी. हम अगर मेलबर्न में जीत हासिल करते हैं तो सीरीज को फिर हार नहीं सकते.”

चौथे टेस्ट मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं रविंद्र जडेजा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 3 मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. पहले टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने बतौर स्पिनर आलराउंडर खेला था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह देने के लिए वाशिंगटन (Washington Sundar) को बाहर बैठना पड़ा. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तीसरा टेस्ट मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी. रविंद्र जडेजा ने इस दौरान पहले पारी में जब भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था और टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तो रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया की लाज बचाई थी.

तीसरे टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन की वजह से रविंद्र जडेजा को एक बार फिर चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 आलराउंडर हैं और जब वो गेंद से कुछ नही कर पाते हैं, तो बल्ले से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया का सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल